यूपीआई ने वैश्विक पोस्टल यूनियन से मिलाया हाथ, सिंधिया ने डाक सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक करोड़ डालर के योगदान की घोषणा की

Tue, Sep 09 , 2025, 03:54 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

दुबई/नयी दिल्ली : केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस (28th Universal Postal Congress) में भारत की मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (digital payment system UPI) और वैश्विक डाक-सेवा संघ यूपीयू (global postal service union UPU) के समन्वय से चलाई जाने वाली परियोजना का ऐतिहासिक शुभारंभ किया। उन्होंने वैश्विक स्तर पर डाक सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए तकनीकी नवाचार के लिए भारत की ओर से एक करोड़ डालर के योगदान की घोषणा की।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह ऐतिहासिक पहल विश्वभर के करोड़ों लोगों के लिए सीमा-पार धन प्रेषण की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह तकनीक भारत के डाक विभाग (डीओपी), एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के सहयोग से विकसित की गयी है। इस परियोजना में भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को यूपीयू इंटरकनेक्शन प्लेटफॉर्म (आईपी) से जोड़ा गया है, जिससे डाक नेटवर्क की पहुँच और यूपीआई की गति और किफ़ायत का अद्वितीय संयोजन स्थापित हुआ है।

सिंधिया ने कहा कि यह केवल एक प्रौद्योगिकी आधारित सेवा की शुरुआत नहीं है, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है। उन्होंने कहा डाक नेटवर्क की विश्वसनीयता और यूपीआई की तेज़ी मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि परिवार सीमाओं के पार भी तेज़, सुरक्षित और कम लागत पर धन भेज सकें। यह साबित करता है कि नागरिकों के लिए बनी सार्वजनिक संरचनाएँ, सीमाओं के पार जुड़कर मानवता की बेहतर सेवा कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि डाक क्षेत्र के लिए भारत की दृष्टि इन चार क्रियाओं पर आधारित है जिसमें डेटा-आधारित लॉजिस्टिक्स के माध्यम से निर्बाध सम्पर्क, हर प्रवासी और डिजिटल उद्यम तक किफ़ायती डिजिटल वित्तीय सेवाएँ सुलभ कराने का तंत्र स्थापित करना, आधुनिक एआई, डिजिटल पिन और मशीन लर्निंग का उपयोग तथा दक्षिण के देशों के बीच परस्पर सहयोग और यूपीयू समर्थित तकनीकी प्रकोष्ठ की व्यवस्था शामिल है।

 सिंधिया ने सम्मेलन को बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आधार, जनधन और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ हमने 56 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले हैं, जिनमें अधिकांश महिलाओं के नाम पर हैं। उन्होंने भारत के डाक सेवा तंत्र की विपलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इंडिया पोस्ट ने पिछले वर्ष 90 करोड़ से अधिक पत्र और पार्सल वितरित किए। उन्होंने कहा , "यही पैमाना और यही समावेश की भावना हम वैश्विक मंच पर लेकर आते हैं। सिंधिया ने घोषणा की कि भारत वैश्विक डॉक सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इस चक्र में एक करोड़ डॉलर का योगदान देगा ताकि तकनीक के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके, विशेषकर ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट्स सुविधा का विस्तार हो ।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups