IPO की तैयारी में ICICI प्रूडेंशियल AMC, देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी

Thu, Dec 11 , 2025, 11:15 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक्टिव म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Asset Management Company Active Mutual Fund) के क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है। 31 मार्च 2025 तक QAAUM के हिसाब से इसका मार्केट शेयर 13.3% है (सोर्स: CRISIL रिपोर्ट)।

31 मार्च 2025 तक कंपनी का कुल म्यूचुअल फंड QAAUM ₹8.79 लाख करोड़ था और भारत में सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (Asset management companies) में इक्विटी एवं इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स के QAAUM में इसका सबसे बड़ा मार्केट शेयर (Largest market share) 13.4% था।

इक्विटी-ओरिएंटेड हाइब्रिड स्कीम्स में भी कंपनी ने भारत में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जो 31 मार्च 2025, 2024 और 2023 तक लगातार बनी रही (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। 31 मार्च 2025 तक हाइब्रिड स्कीम्स के QAAUM में इसका हिस्सा 25.3% था (सोर्स: CRISIL रिपोर्ट)।

31 मार्च 2025 तक व्यक्तिगत निवेशकों (रिटेल + हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) का मंथली एवरेज AUM कंपनी के पास ₹5.65 लाख करोड़ था। पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह सबसे ज्यादा है और मार्केट शेयर 13.8% के साथ नंबर-1 है (सोर्स: CRISIL रिपोर्ट)। 

31 मार्च 2025 तक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (ICICI Prudential Asset Management Company is part of the Indian mutual fund industry.) में सबसे अधिक 135 स्कीम्स मैनेज करती है, जिनमें 42 इक्विटी एवं इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स, 20 डेट स्कीम्स, 56 पैसिव स्कीम्स, 14 फंड-ऑफ-फंड डोमेस्टिक स्कीम्स, एक लिक्विड स्कीम, एक ओवरनाइट स्कीम और एक आर्बिट्राज स्कीम शामिल हैं (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)।

31 मार्च 2025 तक इसकी स्कीम्स जैसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट एलोकेटर फंड (FOF) QAAUM के आधार पर अपनी-अपनी कैटेगरी में लीडर हैं। (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)।

31 मार्च 2025 तक, इसके पांच सबसे बड़े इक्विटी एवं इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स इसके कुल इक्विटी एवं इक्विटी-ओरिएंटेड QAAUM का 54% हिस्सा रखते थे। वहीं टॉप-10 AMCs का औसत देखें तो उनकी टॉप-5 इक्विटी एवं इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स मिलाकर 58.7% होती हैं। (सोर्स: CRISIL रिपोर्ट)।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential Asset Management Company) 31 मार्च 2025 तक 1.46 करोड़ ग्राहकों की सेवा करती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास 31 मार्च 2025 तक भारत में डिस्क्रेशनरी पीएमएस मैनेजर्स में सबसे बड़ा घरेलू गैर-कॉर्पोरेट क्लाइंट्स एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) था, जिसका क्लोजिंग AUM ₹18,280 करोड़ था।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups