Shani Jayanti 2023: सिर्फ कौआ ही नहीं ये वाहन भी हैं शनिदेव की सवारी,  क्या है सबका धार्मिक महत्व?

Thu, May 18 , 2023, 12:55 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

religious beliefs : सनातन परंपरा में शनि एक ऐसे देवता हैं, जो यदि किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसका भाग्य खुल जाता है और यदि उनकी वक्र दृष्टि (evil eye) किसी पर पड़ जाए तो वह पलक झपकते कंगाल (poor in the blink of an eye) हो जाता है. शनि एक ऐसे देवता हैं जो व्यक्ति को उनके कर्मों का पूरा फल देते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार दंडाधिकारी शनिदेव (Magistrate Shani Dev) की जयंती हर साल ज्येष्ठ अमावस्या को मनाई जाती है. शनिदेव से जुड़ा यह पर्व इस साल 19 मई 2023 को पड़ेगा.
शनि देव की जब कभी सवारी का जिक्र आता है तो अक्सर लोगों के जेहन में कौए (crow) का ख्याल आता है, लेकिन ऐसा नहीं है. शनिदेव कुल 09 वाहनों पर सवार होते हैं. खास बात यह भी कि इन सभी वाहनों का अपना एक अलग धार्मिक महत्व है. हिंदू मान्यता के अनुसार शनि की कृपा चाहने वालों को कभी भूलकर भी इन वाहनों को नहीं सताना चाहिए.
शनि के 9 वाहन(Shani's 9 vehicles)
ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति ही उसके सुख-सौभाग्य या दुख-दुर्भाग्य का कारण बनती है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनिदेव जिस वाहन के साथ गोचर करते हैं, उसका असर उस व्यक्ति के जीवन में अक्सर देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि शनि के अलग-अलग वाहन और उससे मिलने वाले फल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. कौआ(crow)
अक्सर घरों की मुंडेर या फिर पेड़-पौधों पर दिखने वाला कौआ शनि के सबसे प्रचलित वाहनों में से एक है. ज्योतिष के अनुसार जब शनि का वाहन होता है तो उस दौरान आम आदमी के जीवन में कलह और कष्ट बढ़ते हैं.
2. भैंसा(Buffalo)
भैंसा को भी शनिदेव की सवारी माना गया है. यदि शनिदेव भैंसे पर सवार होकर आते हैं तो व्यक्ति को सामान्य फल ही प्राप्त होते हैं क्योंकि भैंसा भला ही ताकतवर हो लेकिन अक्सर डरा-सहमा रहता है.
3. मोर(Peacock)
हिंदू धर्म में मोर कई देवताओं की सवारी माना गया है. शनिदेव भी इस पर विराजमान होते हैं. मान्यता है कि शनि जब मोर पर सवार होते हैं तो व्यक्ति को सौभाग्य का पूरा साथ मिलता है और उसके सभी काम बनते हैं.
4. शेर(Lion)
शनि की 09 सवारी में शेर भी शामिल है. मान्यता है कि यदि शनिदेव सिंह की सवारी करते हैं तो उसका अक्सर शुभ फल प्राप्त होता है और व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी सभी चुनौतियों का बहादुरी से सामना करते हुए उनसे पार पाता है.
5. सियार(Jackal)
सियार को भी शनि की सवारी माना जाता है. मान्यता है कि यदि शनिदेव सियार पर सवार होकर आएं तो व्यक्ति को जीवन में दूसरों के भरोसे जीवन जीना पड़ता है. इस दौरान जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है.
6. हाथी(Elephant)
मोर की तरह हाथी भी तमाम देवताओं की सवारी माना गया है. शनिदेव भी हाथी पर विराजमान होते हैं. जब शनिदेव वाहन पर सवार होते हैं तो व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत संभल कर चलना होता है.
7. घोड़ा(horse)
घोड़े को भी शनिदेव का वाहन माना गया है. मान्यता है कि जब शनिदेव घोड़े पर सवार होते हैं तो व्यक्ति के भीतर गजब की ऊर्जा और जोश बना रहता है और वह अपनी सभी लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करता है.
8. गधा(Donkey)
शनिदेव की सवारी में गधा भी शामिल है. मान्यता है क जब शनिदेव गधे की सवारी करते हैं तो यह व्यक्ति विशेष की कुंडली में शुभ फलों की कमी का कारण बनता है. उसे थोड़े से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
9. हंस(Swan)
जिस हंस की सवारी बुद्धि की देवी मां सरस्वती करती हैं, वह शनिदेव की सवारी के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि जब शनिदेव हंस की सवारी करते हैं तो व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में सुख-सौभाग्य बढ़ता है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups