मुंबई। गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य का बजट पेश किया। सत्ताधारी पार्टी शिवसेना -भाजपा जहाँ बजट को गरीब जनता,किसान का बजट बताते हुए उसकी जमकर प्रशंसा कर रहे है.वही विपक्ष शिंदे -फडणवीस सरकार के बजट को चुनावी और जुमला बजट बता रही है.
विकास पर लगा मेगा ब्लाक हुआ ख़त्म - सीएम शिंदे
वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की जमकर तारीफ करते हुए सीएम शिंदे (CM Shinde) ने कहा कि पिछले ढाई साल से राज्य में विकास पर जो मेगा ब्लॉक लग गया था वो अब ख़त्म हो गया है.इस बजट से फिर से विकास की शुरुआत हो गई है. इस बजट में किसान,वंचित,गरीब जनता,महिलाओं,युवाओं का विशेष ध्यान दिया गया है. बजट से राज्य का चौतरफा विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा की गई देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की तर्ज पर यह बजट महाराष्ट्र जरूर एक ट्रिलियन डॉलर बनेगा। पंचामृत इस बजट में सभी जरूरतमंद लोगो को शामिल किया गया है.इस तरह का बजट सरकार पेश करेगी यह विपक्ष को मालूम नहीं था.
बजट से विकास को मिलेगी गति - देवेंद्र फडणवीस
बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले ढाई साल से राज्य का विकास थम हुआ है.इस बजट से विकास को गति मिलेगी।विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना।यह चुनावी बजट नहीं है.इस बजट को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार काम करेगी। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आम चुनाव के दौरान हमने जो काम किया है उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे।इस बजट से मुंबई मनपा सहित अन्य मनपा के चुनाव से कोई संबंध नहीं है क्योंकि चुनाव की तारीख कब घोषित होगी यह अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
गाजर का हलवा देने वाला बजट - उद्धव ठाकरे
शिंदे - फडणवीस की सरकार की बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कोरोना काल के बीच राज्य की तत्कालीन एमवीए सरकार ने तीन बजट पेश किया था लेकिन केंद्र सरकार का सहयोग न होने के कारण बजट फिका रहा.केंद्र सरकार के पास राज्य के करीब 25 हजार करोड़ रुपए जीएसटी बकाया था गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री फडणवीस ने जो बजट पेश किया है वो महज जनता को गाजर का हलवा देने जैसा है.यह सरकार सिर्फ घोषणाबाजी करती है जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं देता।इस बजट में किसान,महिला,युवा सहित गरीब जनता को गुमराह करने का काम किया गया है.बजट में हमारी सरकार के योजनाओं का नाम बदलकर घोषणा की गई है.उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना योजना महाविकास आघाडी सरकार की योजना थी जिसे इस सरकार ने पूरे राज्य में लागू करने की घोषणा की है.
सपने दिखाने वाला बजट - अजित पवार
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने बजट को सपने दिखाने वाला बजट बताया उन्होंने कहा कि इस बजट में सिर्फ घोषणाबाजी की गई है.राज्य की आर्थिक स्थिति अगर देखा जाए तो इस बजट में जितनी घोषणाएं की गई है वो पूरा होगी ऐसा असंभव है. राज्य की जनता को लगा था कि देवेंद्र फडणवीस के रूप में राज्य को एक अध्यनशील वित्त मंत्री मिला है.लेकिन बजट पेश करने के दौरान उन्हें यह नहीं मालूम की बजट का पुस्तक कैसे लिखा जाता है. राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण से यह साफ मालूम पड़ राज्य की अर्थव्यवस्था बजट से काफी अलग दिखाई पड़ रहा है.जो चिंता का विषय है.हर व्यक्ति की आय उत्पन्न में गिरावट आई है.देश में पांचवे राज्य में महाराष्ट्र शामिल हो गया है.इस बजट में पिछली हमारी सरकार के पांच सूत्रीय कार्यक्रम का नकल किया गया है.
बजट से मिलेगी राज्य को प्रगति -सुधीर मुनंगटीवार
राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कहा कि फडणवीस द्वारा प्रस्तुत किए गए पंचामृत सूत्र के अनुसार आम लोगों के विकास व महाराष्ट्र के विकास को प्रशस्त करने वाला बजट है। अमृत काल का यह प्रथम वर्ष है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना के अनुसार भारत को विश्व कप्तान बनाने में महाराष्ट्र का 1 ट्रिलियन डॉलर का सहभाग निश्चित ही रहेगा, और इस दिशा की ओर ले जानेवाला यह बजट है।
जनता का दिशाहीन करने वाला बजट -नाना पटोले
शिंदे -फडणवीस सरकार के बजट की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने जमकर आलोचना की है.उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ बड़ी -बड़ी आकड़े वाली घोषणाएं करती है.बजट में अन्नदाता किसानों के उत्पाद के भाव का जिक्र नहीं किया गया है इससे यह साफ होता है कि यह बजट किसान विरोधी वाला बजट है.बजट में पुरानी पेंशन योजना,बेरोजगारों को रोजगार देने का जिक्र नहीं किया गया है.यह पूरा बजट जनता का दिशाभूल करने वाला बजट हैबजट में सिर्फ घोषणाएँ की गई है.
चुनावी जुमला वाला बजट- भाई जगताप....
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप (Brother Jagtap) ने कहा कि मुंबई मनपा चुनाव को देखते बजट में सिर्फ बिना किसी नियोजन के केवल घोषणाओं की बरसात की गई हैं। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, बेमौसम बारिश से किसानों के नुकसान की गंभीर व वास्तविक व विकट परिस्थिति को नजरअंदाज करके सिर्फ सपनों की दुनिया में ले जाने वाला बजट है और आने वाले महानगरपालिका चुनाव को ध्यान मेंरखकर बजट पेश किया गया है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Mar 09 , 2023, 08:35 AM