Dispute Between two Brothers : तेरी क्या औकात है?... , लखनऊ में शराब पीने से मना करने पर छोटे भाई ने की बड़े भाई पर हमला, हुई मौत 

Wed, Oct 01 , 2025, 02:01 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र (Sarojiniganj area of ​​Lucknow) में शराब पीने से मना करने पर दो भाइयों के बीच विवाद (Dispute between two brothers) इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में बड़े पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 33 वर्षीय अश्वनी कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आशियाना क्षेत्र (Aishiana area) के रजनी खंड का निवासी था। उसकी मां की मौत काफी पहले हो चुकी है, जबकि पिता राजेश कुमार दूसरी शादी कर महोबा में रहते हैं। 

अश्वनी अपने छोटे भाई गौरव और दो साथियों सोनू तथा मोनू के साथ गिंदनखेड़ा स्थित कैलाश विहार कॉलोनी में किराये पर रहता था। ये चारों अमौसी औद्योगिक क्षेत्र की कमला पसंद गुटखा फैक्ट्री (Kamla Pasand gutkha factory) में ठेकेदारी का काम करते थे। मंगलवार देर रात अश्वनी शराब पीने लगा तो छोटे भाई गौरव ने उसे मना किया। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और अश्वनी ने उसे औकात की बातें कहनी शुरू कर दीं। गुस्से में गौरव ने कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

अश्वनी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और उसे आनन-फानन में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि घटना के समय सोनू और मोनू कमरे पर मौजूद नहीं थे। यह स्पष्ट नहीं है कि मौत धारदार हथियार से हुई है या लोहे की किसी वस्तु से चोट लगने के कारण। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छोटे भाई गौरव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups