मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गीजर का गैस लीक (gas leak of geyser) होने से एक नव विवाहित दंपति की मौत हो गई. घटना घाटकोपर के कुकरेजा टॉवर (Holi at Kukreja Tower in Ghatkopar) में होली के दिन का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृत दंपति की पहचान दीपक शाह (40) और उनकी पत्नी टीना शाह (35) के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना पड़ोसियों ने दी.
पुलिस के मुताबिक यह दंपति कुकरेजा टॉवर (Kukreja Tower) में किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे. होली के दिन दोपहर बाद इनके एक रिश्तेदार जो इसी टॉवर में रहते हैं, वह मिलने के लिए आए, लेकिन काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट खुलवाया तो अंदर पति पत्नी दोनों अचेत पड़े थे. आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
पड़ोसियों ने पुलिस की पूछताछ (police interrogation) में बताया कि दंपति ने थोड़ी देर पहले ही सबके साथ होली खेली और नहाने के लिए अंदर गए. इस दौरान इन्होंने पानी गर्म करने के लिए गीजर चला दिया. संयोग से गीजर में से गैस की लीकेज होने लगी. इसकी वजह से बाथरूम में ही दोनों इस गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से इसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गीजर गैस के लीकेज का है, लेकिन वास्तविक कारणों की पड़ताल के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच रिपोर्ट देखने के बाद इस संबंध में कुछ भी कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है.
गाजियाबाद में हुई इस तरह की घटना
गाजियाबाद के मुरादनगर में भी इस तरह की घटना सामने आई है. यहां अग्रसेन मार्केट में होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त एक दंपति गीजर की गैस के चपेट में आ गई. इससे उनकी मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर दोनों के शव बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Mar 09 , 2023, 10:08 AM