नयी दिल्ली/मालीगांव। सैरांग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20507 डाउन) (Sairang-New Delhi Rajdhani Express (20507 Down)) की कल रात असम में ट्रैक पर हाथी से टक्कर (Track elephant collision) होने के कारण उसका इंजन और पांच डिब्बे (Engine and five compartments) से पटरी से उतर गए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना (Accident) में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। यह दुर्घटना उत्तर सीमांत रेलवे के लूमडींग मंडल के जमुना मुख-कामपुर खंड में रात दो बजकर 17 मिनट पर हुयी।
सीमांत रेलवे के मुख्य सम्पर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा (Kapinjal Kishore Sharma) ने बताया कि दुर्घटना की जगह गुहावाटी से 126 किलोमीटर दूर है। लूमडींग डिवीजन मुख्यालय से वहां के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भेज दी गयी थी।
रेलवे ने गुहावाटी रेलवे स्टेशन (Railway Guwahati Railway Station) पर हेल्प लाइन शुरु कर दी है जिनके नं 0361-2731621/ 2731622/2731623 है।
उत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक और लूमडींग डिवीजन के डिवीजनल रेल प्रबंधक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल (crash site) के लिए रवाना हो गए थे। पटरी से उतरे डिब्बे के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बिठा दिया गया था और उन डिब्बों को एक इंजन में जोड़कर आज सुबह करीब सवा छह बजे गुहावाटी के लिए रवाना कर दिया गया था। उस मार्ग की ट्रेनों को अपलाइन के माध्यम से चलाया जा रहा है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Dec 20 , 2025, 11:57 AM