ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र रामपुर फतेहपुर गांव में किराए पर रहने वाले बुलंदशहर निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी इस बात पर चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि महिला का व्यवहार उसे सही नहीं लगता था। इस बात की वजह से महिला का पति उसे डांटता डपटता रहता था। शादी के आठ साल बीत जाने तक दंपति अपने दो बच्चों जिसमें एक सात साल की बेटी और और एक पांच साल के बेटे के साथ किराए के घर में रहकर खुशी खुशी जीवन यापन कर रहे थे जहां पति कामकाज के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहता था।
इस दौरान महिला अपने बच्चों अथवा अपने घर की आर्थिक तंगी को सहारा देने के लिए खुद दादरी क्षेत्र के एक पिज्जा शॉप पर काम करने लगी, जहां काम के दौरान महिला के पिज्जा शॉप में कार्यरत अन्य कर्मचारी से बातचीत होती थी। इससे अन्य कर्मचारियों की नजदीकियां बढ़ गई जिस बात का पता महिला के पति को चलने के बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। जिसकी वजह से महिला का अपने पति से व्यवहार बदल गया और पति इसके चलते अपनी मानसिक पीड़ा को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
इसी बात के चलते बीते दिन रविवार को पति पत्नी के बीच फिर कहासुनी हुई पति द्वारा अपने पत्नी को समझाने का प्रयास किया गया पर महिला द्वारा घर के हालात को देखते आर्थिक सहयोग का हवाला देते हुए बात को दरकिनार कर अपने पति को नजरअंदाज किया, जहां बात करते हुए पति ने अपनी पत्नी के सोते वक्त उसके मुंह पर कपड़ा रख बच्चों के सामने चाकू से वार कर वहीं हत्या कर दी। घटना देख बच्चे चीखने चिल्लाने लगे और रोने लगे जहां हत्यारे पिता ने अपने बच्चों को भी डराकर चुप कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आस पास मोहल्ले में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही थाना दादरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतक महिला के मां की शिकायत पर हत्यारे पति को हत्यारोपी चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Sep 23 , 2025, 08:52 AM