फाजिल्का पुलिस ने पांच पिस्तौल के साथ किया दो तस्करों को गिरफ्तार, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गयी सहायता राशि,अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो इजरायल पहुंचे; पढ़ें देश की और भी खबरें

Mon, Sep 15 , 2025, 12:54 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Country and World News: पंजाब में एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फाजिल्का पुलिस (Fazilka police) ने सोमवार को पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ (An arms smuggling module busted) किया और विदेशी संचालकों द्वारा समर्थित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरिंदर सिंह और गुरप्रीत के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पांच विदेशी पिस्तौल (.30 बोर) और नौ मैगज़ीन बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि ये हथियार पंजाब में आपराधिक गिरोहों द्वारा इस्तेमाल के लिए एक विदेशी संस्था के माध्यम से पाकिस्तान से मँगवाए जाते हैं। आरोपी अपने विदेशी संचालकों के निर्देश पर आपराधिक समूहों के जमीनी कार्यकर्ताओं तक ये हथियार पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे।

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी सहायता राशि
 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित अंजुमन इस्लामिया कमेटी (Anjuman Islamia Committee) ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इस मदद का फैसला एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जामा मस्जिद के इमाम जावेद चिश्ती ने की। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना नेक और पुण्य का काम है। बैठक के बाद अंजुमन इस्लामिया कमेटी के प्रतिनिधि बैतूल के गुरुद्वारा पहुंचे और वहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि 1 लाख एक हजार 500 रुपए नगद सौंपे। यह धनराशि गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से पंजाब भेजी जाएगी ताकि जरूरतमंदों तक राहत पहुंच सके।

दिशा की बैठक में भाग लेने हरदीप सिंह पुरी पहुंचे काशी
 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने के लिये केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के नेताओं ने किया। वाराणसी की विकास योजनाओं के संबंध में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री करेंगे। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। संबंधित योजनाओं से जुड़े अधिकारी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करेंगे।

कुलमन घीसिंग नेपाल मंत्रिमंडल में शामिल
काठमांडू : नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिपरिषद में तीन नए सदस्यों को शामिल किया है। इनमें एक नाम प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे कुलमन घीसिंग का है। कांतिपुर समाचार पत्र ने बताया है कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। नेपाल में चले जेन जेड आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने श्री घीसिंग का नाम बतौर प्रधानमंत्री प्रस्तावित किया था। उनके अलावा अधिवक्ता और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ओम प्रकाश आर्यल को कानून एवं गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। पूर्व वित्त सचिव रमेशोर खनल को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र के अनुसार, नवनियुक्त मंत्रियों के सोमवार को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है। एक अन्य ऐतिहासिक घटनाक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सविता भंडारी बराल को नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो इजरायल पहुंचे
वाशिंगटन/यरूशेलम 14 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो शनिवार को एक आधिकारिक यात्रा पर इज़रायल पहुंचे। श्री रुबियो की यह यात्रा इजरायल के कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हवाई हमले के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार वह और श्री रुबियो रविवार को यरूशलेम में एक साथ वेस्टर्न वॉल का दौरा करेंगे। इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यालय ने दोनों नेताओं के लिए औपचारिक कार्य बैठक के लिए योजना की घोषणा नहीं की। दोनों नेता गाजा में इज़रायल के अभियान के भविष्य पर तथा साथ ही वेस्ट बैंक को पूरी तरह से कब्ज़े की प्रस्तावित योजना पर भी चर्चा करेंगे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups