जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) विधायक जयदीप बिहाणी (BJP MLA Jaideep Bihani) ने उन पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा(CM Bhajanlal Sharma) का विश्वास और प्रदेश के 18 जिला क्रिकेट संघ हैं। बियाणी ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया।
उन्होंने उन पर लगाये गये डेढ़ सौ करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि उन्हें आरसीए में लाया ही भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हैं और उन्होंने करीब 300 करोड़ का हिसाब गिनाया। उन्होंने दावा किया कि स्पोर्ट्स एक्ट के अनुसार एडहॉक कमेटी एक तरह से इलेक्टेड कमेटी की तरह काम कर रही है और ऐसे में एडहॉक कमेटी किसी जिला संघ को मान्यता दे सकती है और मान्यता खत्म भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाली और बीकानेर जिला संघ से खर्चों का ब्यौरा मांगा गया था लेकिन उन्होंने खर्चों का ब्योरा नहीं दिया। इसके बाद दोनों जिला संघों की मान्यता रद्द कर दी गई।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सदस्यों को टीएडीए का लालच है। बैठक नहीं बुलाने के आरोपों के बारे में कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से कई बार बैठक समय पर नहीं हो पाती और पिछले दिनों जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति थी ऐसे में इस दौरान बैठक नहीं बुलायी जा सकी। उन्होंने बैठकों के बारे में ब्यौरा भी दिया। बियाणी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान बीसीसीआई ने आरसीए को करीब साढ़े सतावन करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। अगर काम नहीं करते तो क्या बीसीसीआई अनुदान देती। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा और उसे खेलने से कोई नहीं रोक सकता।
चिकित्सा मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री पुत्र, सरपंच पति आदि यह बड़ी समस्या हैं। उन्होंने कहा “मेरा बेटा विधायक का स्टिकर लगाकर नहीं घूमता। मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का प्रभाव है इसलिए वह मंत्री है लेकिन इसमें धनंजय सिंह का कोई प्रभाव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों में पास के लिए उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी और उन्हें भी मैच के लिए कोई पास नहीं मिले और उनके घर के दो सदस्यों को मैच टिकट खरीदकर दिखाना पड़ा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, May 31 , 2025, 07:40 AM