दुमका। झारखंड में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सदलपुर काली मंडप के समीप 25 मई को लोहमडवा गांव निवासी बासुदेव प्रसाद (Basudev Prasad) और उसके साथ मोटर साईकिल पर बैठे राजीव रंजन के साथ जोकैला गांव निवासी ललिकान्त कुमार (Lalikant Kumar) उर्फ छोटु कुमार एवं एक अज्ञात अपराध कर्मी के द्वारा ओवरटेक कर गाली गलोज करने, मोटरसाईकिल छिनने तथा रुपए की मांग करने तथा नहीं देने पर दोनों आरोपी पिस्तौल से फायरिंग कर फरार हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना को लेकर बासुदेव प्रसाद के लिखित आवेदन पर सरैयाहाट थाना में बीएनएसएस की धारा 309 (5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत कांड संख्या 90/2025 दर्ज की गयी । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस काण्ड के शीघ्र उद्भेदन के मद्देनजर जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी शुरू की गयी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान एवं छापामारी कर काण्ड के नामजद अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के जोकैला गांव के रहने वाले ललित कुमार उर्फ छोटु कुमार को ढोलगढिया पुल के पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपी से गहन पूछताछ की गयी। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 30 , 2025, 10:35 PM