जयपुर। राजस्थान विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने प्रदेश में पिछले करीब दस दिनों में जयपुर, डीग और बीकानेर में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई के दौरान ग्यारह लोगों की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की राज्य सरकार से मांग की है।
जूली ने मंगलवार को अपने बयान में यह मांग करते हुए कहा कि सरकार को भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रदेश में पिछले दस दिनों में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई करते हुए ग्यारह लोगों की मृत्यु को दुखद बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बजट में राज्य सरकार मशीनें खरीदने की घोषणा कर चुकी है पर अभी तक वह घोषणा कागजों से बाहर नहीं निकली है। उन्होंने कहा कि ये हादसे भाजपा सरकार की घोर लापरवाही और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के प्रति उसकी उदासीनता को उजागर कर रहे हैं। इसके अलावा श्री जूली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना (Swami Vivekananda Scholarship Scheme) की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने पत्र में लिखा कि इस योजनान्तर्गत स्कॉलरशिप में आवेदन की प्रक्रिया देरी से शुरू की गई जिससे विद्यार्थियों को निराशा का सामना करना पड़ा तथा कुछ को एजुकेशन लोन लेकर जाना पड़ा जिससे पिछले वर्ष 143 सीटें खाली रह गई थी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) द्वारा प्रदेश के जरूरतमंद प्रतिभावान छात्रों को विश्व के शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन कराने के उद्देश्य से यह योजना राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के नाम से वर्ष 2021 में शुरू की गई लेकिन बड़े खेद का विषय है कि योजना का नाम बदलने के पश्चात् इस पर विपरीत असर पड़ा है और जरूरतमंदों तक इसका लाभ उचित समय पर नहीं पहुंच पा रहा है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 27 , 2025, 10:30 PM