Share Market : फेड रिजर्व के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर! 

Sun, Mar 16 , 2025, 01:13 PM

Source : Uni India

मुंबई। देश में इस वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई (retail inflation) में नरमी आने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैरिफ लगाने से व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंता में हुई भारी बिकवाली से बीते सप्ताह 0.7 फीसदी तक लुढ़के घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) की अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति (Federal Reserve's monetary policy) समीक्षा बैठक के निर्णय के साथ ही चीन के आर्थिक आंकड़ों पर नजर रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.67 अंक अर्थात 0.7 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 73828.91 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 155.3 अंक यानी 0.7 प्रतिशत उतरकर 22397.20 अंक रह गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कपंनियों के शेयरों में अधिक बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 825.47 अंक अर्थात 2.07 प्रतिशत कमजोर रहकर सप्ताहांत पर 39062.82 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप 1761.88 अंक यानी 3.9 प्रतिशत का गोता लगाकर 43844.98 अंक पर रहा। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ते प्रभाव ने बाजार की धारणा पर गहरा असर डाला है, जिससे अनिश्चितता बढ़ी है और सूचकांक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव कर रहे हैं। हालांकि, घरेलू कारकों ने कुछ राहत प्रदान की है। भारतीय अर्थव्यवस्था ने मुद्रास्फीति में नरमी और मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे के चलते सुधार के सकारात्मक संकेत दिखाए हैं। इस वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई अपेक्षा से अधिक घटी है, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

इसके अलावा जनवरी में औद्योगिक उत्पादन अनुमान से बेहतर रहा, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला और गिरावट पर अंकुश लगा। वित्त वर्ष 2026 में बढ़ा हुआ सरकारी खर्च और उपभोक्ता आय में वृद्धि इस सुधार को समर्थन प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, वैश्विक व्यापार की अनिश्चितताएं और अमेरिकी मंदी की आशंका घरेलू बाजार की गति को प्रभावित कर सकती हैं। इसके बावजूद हाल के सुधारों के कारण मूल्यांकन में आई नरमी, कच्चे तेल की गिरती कीमतें, डॉलर इंडेक्स में नरमी और आगामी तिमाहियों में घरेलू आय में संभावित वृद्धि जैसे कारक अस्थिरता को सीमित कर सकते हैं और बाजार में स्थिरता लाने में सहायक हो सकते हैं।

अगले सप्ताह 18 और 19 मार्च को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपेन मार्केट कमेटी की द्विमासिक मौद्रित नीति समीक्षा बैठक होने वाली है। बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने की व्यापक संभावना है। फेड अधिकारी किसी भी मौद्रिक नीति संबंधी कदम उठाने से पहले प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियां कैसे लागू होंगी और उनका अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यदि श्री ट्रंप के टैरिफ के कारण आर्थिक मंदी आती है तो फेड को संभावित रूप से रोजगार बाजार को समर्थन देने के लिए ब्याज दरों में कटौती करनी पड़ सकती है।

वहीं, अगले सप्ताह चीन की खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे, जो उसकी आर्थिक वृद्धि को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण देंगे। साथ ही निवेशक अमेरिकी खुदरा बिक्री और उत्पादन आंकड़ों पर भी कड़ी नजर बनाए रखेंगे। बीते सप्ताह शुक्रवार को होली पर अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ, जिनमें से तीन दिन गिरावट और एक दिन घटबढ़ रहा। चीन में बढ़ते अपस्फीतिकारी दबाव के साथ-साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वैश्विक व्यापार युद्ध के बढ़ते खतरे ने वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर गंभीर चिंताओं से विदेशी बाजारों में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली होने से सोमवार को सेंसेक्स 217.41 अंक लुढ़ककर 74,115.17 और निफ्टी 92.20 अंक टूटकर 22,460.30 अंक पर आ गया।

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से मंगलवार को बाजार में घटबढ़ रहा। सेंसेक्स 12.85 अंक फिसलकर 74,102.32 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 37.60 अंक की बढ़ोतरी लेकर 22,497.90 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, फाेकस्ड आईटी और दूरसंचार समेत ग्यारह समूहों में हुई भारी बिकवाली से बुधवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 72.56 अंक टूटकर 74,029.76 अंक और निफ्टी 27.40 अंक उतरकर 22,470.50 अंक पर आ गया।

देश में इस वर्ष फरवरी में खुदरा महंगाई में नरमी आने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंता में स्थानीय स्तर पर टाटा मोटर्स, मारुति, रिलायंस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक समेत 22 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 200.85 अंक की गिरावट लेकर 73,828.91 अंक और निफ्टी 73.30 अंक टूटकर 22,397.20 अंक पर बंद हुआ।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups