जयपुर। राजस्थान में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रमुख विपक्ष कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता एवं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी बुधवार को हुए सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
हालांकि मतगणना 23 नवंबर को होगी तब तक उपचुनाव लड़ने वाले 69 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machines) में बंद हैं। इस बीच मतदान के बाद से ही भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) एवं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस क्षेत्र में भी गए वहां की जनता का अपार जन समर्थन भाजपा के प्रति दिखाई दिया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की और पिछले ग्यारह महीनों में राज्य सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों का भी लोगों पर प्रभाव पड़ा हैं। उन्होंने कहा है कि राजस्थान की जनता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वाधिक लोकप्रियता का फायदा भी इन चुनावों में भाजपा को मिलने की पूरी संभावना है। श्री शर्मा ने कहा कि उपचुनाव के दौरान उन्होंने सभी सीटों पर दो-दो बार चुनावी सभाएं की और इन चुनावी सभाओं में उमड़े जन सैलाब से ही लग गया था कि जनता इन चुनावों में भाजपा के साथ है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी उपचुनाव की सभी सातों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत होने का दावा किया हैं। डा अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सातों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सभी पदाधिकारियों की मेहनत रंग लायेगी और भाजपा उपचुनाव में सभी सातों सीटे हासिल कर एक इतिहास कायम करेगी।
श्री मदन राठौड ने भी दावा किया है कि सातों सीटे भाजपा जीतेगी, क्योंकि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर मजबूती से उपचुनाव लड़ा हैं जिसके परिणाम उपचुनाव की सभी सातों सीटें जीतने के रुप में हासिल होगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उपचुनाव की सभी सातों सीटें कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा जीतने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार के पास पिछले ग्यारह महीनों में विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं हैं और आम जनता परेशान एवं दुखी हैं, इस कारण उपचुनाव में भाजपा सातों सीटे हार रही है। इसी तरह कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के अन्य कई नेता भी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं।
इसी तरह रालोपा के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी उपचुनाव में अपने रालोपा प्रत्याशी एवं पत्नी कनिका बेनीवाल की जीत का दावा कर रहे हैं। श्री बेनीवाल का कहना है कि खींवसर की जनता ने शुरु से ही उन्हें आशीर्वाद दिया हैं और इस कारण उनका भाई नारायण विधायक बने और अब कनिका भी जनता के आर्शीवाद से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचेगी।
बाप के नेता एवं सांसद राजकुमार रोत का दावा है कि उपचुनाव में चौरासी एवं सलूंबर से उनके प्रत्याशी की जीत होगी। इनके अलावा पूर्व मंत्री एवं झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने अपनी जीत का दावा किया हैं। इसी तरह मतदान के दिन एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी अपनी जीत का दावा किया हैं।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर एवं सलूंबर विधानसभा क्षेत्रों की रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराया गया और अब इसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी। उपचुनाव में पांच सीटों पर त्रिकोणीय एवं दो सीटों पर सीधा मुकाबले की स्थिति नजर आई। जिनमें झुंझुनूं में कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद बृजेश ओला के पुत्र अमित ओला, भाजपा के राजेन्द्र भांबू एवं निर्दलीय श्री गुढा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना गया हैं।
इसी तरह खींवसर में रालोपा प्रत्याशी एवं श्री बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, भाजपा के रेवंतराम डांगा एवं कांग्रेस की प्रत्याशी रतन चौधरी के बीच एवं देवली-उनियारा में कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा, भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुर्जर एवं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तथा चौरासी में बाप के प्रत्याशी अनिल कटारा, भाजपा के कारी लाल ननोमा एवं कांग्रेस उम्मीदवार महेश रोत और सलूंबर सीट पर पूर्व विधायक अमृत लाल मीणा की पत्नी एवं भाजपा प्रत्याशी शांता देवी, कांग्रेस की उम्मीदवार रेशमा मीणा एवं बाप उम्मीदवार जितेश कुमार कटारा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना गया है।
दौसा में कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा के भाई एवं भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा एवं कांग्रेस उम्मीदवार दीन दयाल बैरवा तथा रामगढ़ में पूर्व विधायक जुबैर खान के पुत्र एवं कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान एवं भाजपा उम्मीदवार सुखवंत सिंह के बीच सीधी चुनावी टक्कर मानी जा रही है। जीत के दावे तो चुनावी भाग्य आजमाने वाले सभी प्रत्याशी कर रहे हैं लेकिन चुनावी भाग्य का पिटारा किसके नाम खुलता हैं वह 23 नवंबर को ही पता चल सकेगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Nov 15 , 2024, 07:45 PM