पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने आज कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों से मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में बेचैनी बढ़ गई है। पांडे ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दावे को गुरुवार को नकारते हुए कहा कि दरभंगा आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्णय से लेकर शिलान्यास तक का कार्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग सरकार की देन है। एम्स निर्माण से जुड़ा हर फैसला राजग ने मिलकर लिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद केंद्रीय टीम द्वारा स्थल परीक्षण किया गया। निर्माण-स्थल का मिट्टी परीक्षण, कनेक्टविटी, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता के राज्य सरकार के आश्वासन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पहल पर बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण का शिलान्यास हुआ है।
मंत्री ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव और उनके दल राजद को असत्य बोलकर श्रेय लेने की बीमारी है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने के लिए बैक डोर से सरकार में आए श्री यादव को डबल इंजन सरकार के विकास कार्य पच नहीं रहे हैं। एम्स, दरभंगा के निर्माण से जुड़ा हर फैसला और हर कार्य सिर्फ और सिर्फ राजग सरकार में ही हुआ है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने मिलकर एम्स निर्माण को लेकर हर फैसला लिया है, जिससे दरभंगा सहित मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा और सीतामढ़ी के लोगों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक इलाज की सुविधा सुनिश्चित होने जा रही है। वहीं मेडिकल रिसर्च और एजुकेशन को भी बल मिलेगा।
श्री पांडे ने कहा कि 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और अच्छी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। राजग सरकार ने एम्स समेत बिहार में स्वास्थ्य सेवा उन्नत की है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन और विकास कार्यों से राजद दुश्मनी का भाव रखता हैऔर कभी विकास करने की बात सोच भी नहीं सकता। मंत्री ने कहा कि राजद को डबल इंजन की बिहार सरकार के विकास कार्यों को नकारने, कोसने और झूठा श्रेय लेने की जगह राजद शासनकाल में बिहार के पिछड़ेपन और बदहाली के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। प्रतिपक्ष के नेता को जिम्मेवार बनने के साथ ही बिहार के हित में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करनी चाहिए। साथ ही राजद की सरकार में हुए जघन्य कृत्यों की वजह बताएं। राजद ने बिहार को काफी पीछे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 14 , 2024, 07:01 PM