डूंगरपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कांग्रेस पर आदिवासियों (Tribals )को भड़काने एवं उसका उनके हितों से कोई सरोकार नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे कभी आदिवासी भाई-बहिनों की चिंता नहीं रही और वह झूठ बोलकर भावनाओं को भड़काकर अपना काम निकलवाती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) आदिवासियों के सपनों पर कभी कुठाराघात नहीं होने देगी।
श्री शर्मा सोमवार को विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन डूंगरपुर में चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा को आदिवासियों की सच्ची हितैषी बताते हुए कहा कि वागड़ राजस्थान के मस्तक पर मुकुट के समान है। हमारी सरकार के लिए इस क्षेत्र का विकास सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा विधायक को जब कांग्रेस ने परेशान किया था तब भाजपा उनके साथ खड़ी थी। कांग्रेस से यह पूछा जाना चाहिए कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने आदिवासी समाज का साथ दिया था या नहीं। कांग्रेस का यह दोगला चरित्र किसी से छिपा हुआ नहीं है।
उन्होंने कहा “कुछ लोग हमारे भोले-भाले आदिवासी भाई-बहिनों को बहका रहे हैं, उन पर हमारी पूरी नजर है। मेरे मन में इस समाज के लिए बहुत आदर है तथा भाजपा ही आदिवासियों की सच्ची हितैषी है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने कभी भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क नहीं किया है क्योंकि उन्हें आदिवासी लोगों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इसके बावजूद गत करीब 11 महीनों में हमनें वागड़ के विकास के लिए कई निर्णय लिए हैं। टीएसपी फंड को एक हजार करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ रूपए करना, वनाधिकार अधिनियम के तहत लगभग 2 हजार 600 प्रकरणों का निस्तारण, उदयपुर में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मैस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 करने जैसे निर्णय लिए गए हैं जिससे आदिवासी समाज सशक्त हो सके।
साथ ही, हम प्रत्येक आदिवासी युवा के लिए कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है तथा प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। जहां सरकारी नौकरी के लिए दो साल का भर्ती कैलेण्डर जारी हुआ है, वहीं पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां, निजी क्षेत्र में छह लाख रोजगार के अवसर तथा इस वर्ष एक लाख सरकारी नौकरी की भर्ती जैसे निर्णय हमनें लिए हैं, जिससे युवाओं के सपनों को पंख लग सके। हमनें अपने गत 11 महीनों के कार्यकाल में महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि की है, जिससे वंचित वर्ग को आर्थिक संबल मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी का आदिवासियों के प्रति अपार सम्मान है। इसके लिए उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करने के लिए 15 नवम्बर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है और उनके नाम पर भव्य संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान में भी यह दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वागड़ की भूमि बहुत उपजाउ है। यहां राज्य सरकार कृषि के साथ उद्योग लगाने को भी प्राथमिकता दे रही है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में इस क्षेत्र में पानी, बिजली तथा रेलवे का सुदृढ़ीकरण हुआ है।
उन्होंने जनता से श्री ननोमा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। जनसभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद सी.पी जोशी एवं चुन्नीलाल गरासिया, विधायक शंकरलाल डेचा, पुष्पेन्द्र सिंह एवं कैलाशचन्द्र मीणा, पूर्व विधायक सुशील कटारा एवं अनिता कटारा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Nov 11 , 2024, 06:08 PM