SA vs AUS : 8वीं बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, अब भारत से विश्व कप की खिताबी ‘जंग’

Thu, Nov 16, 2023, 10:42

Source : Hamara Mahanagar Desk

कोलकाता।  साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ने बाजी मारकर 8वीं बार फाइनल (Final) में एंट्री मार ली है। अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा के एक खराब फैसले का शिकार बनी और पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 212 रन ही बना पाई, जिसमें डेविड मिलर का शतक भी शामिल रहा। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को अफ्रीकी गेंदबाजों ने बांधने की कोशिश जरूर की, लेकिन उनके बोर्ड पर इतने रन नहीं थे कि दबाव को जीत में बदलने में कामयाबी मिलती। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर फाइनल में भिड़ेंगे। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा। यह तीसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 1999 और 2007 में भी उसे हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ किया था। 5 बार की चैंपियन के लिए ट्रैविस हेड ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि आखिरी में स्टीव स्मिथ ने 30 और जोस इंग्लिश ने 28 रन की सधी पारी से कंगारुओं को जीत के करीब ले गए, जबकि ने पैट कमिंस (14 नाबाद) और मिचेल स्टार्क (16 नाबाद) ने आखिरी कील ठोककर काम खत्म किया। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के लिए दो-दो विकेट तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जे ने झटके।
पेस के आगे साउथ अफ्रीकी बब्बर शेरों ने घुटने टेके
इससे पहले डेविड मिलर की दबाव भरी परिस्थितियों में खेली गई 101 रन शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने फिर ‘चोकर्स’ के ठप्पे के अनुसार खेल दिखाया जब उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (3), टेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्करम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गए, जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। वह तो मिलर थे कि साउथ अफ्रीका 212 रनों पहुंच सका। मिचेल स्टार्क (10-1-34-3) और जोश हेजलवुड (8-3-12-2) के बाद पैट कमिंस के तूफान के आगे अफ्रीकी बब्बर शेरों ने घुटने टेक दिए। रही सही कसर एक ही ओवर में ट्रैविस हेड ने दो विकेट लेकर पूरी की।
टॉस जीतकर बैटिंग का गलत फैसला, अनफिट कप्तान जबरिया मैदान पर उतरे
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाए थे जिससे कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के 17 रन पर दो विकेट झटक लिए। पिच पर स्विंग और उछाल मिल रहा था जिससे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टार्क और हेजलवुड की गेंदों से सतर्क होकर खेल रहे थे जिससे उन्होंने पहले 10 ओवर में 50 ‘डॉट’ गेंद खेलीं। दोनों गेंदबाजों ने अपना पहला स्पैल खत्म किया और मिलकर 13 ओवर डाले जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने ‘चोक’ होना शुरू कर दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया।
क्विंटन डि कॉक का बल्ला मौके पर दे गया धोखा
तब स्टार्क ने सात ओवर में एक मेडन से 18 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने छह ओवर में एक मेडन से 12 रन देकर दो विकेट झटक लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में भी कमाल दिखाया जिसमें मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने रिंग के अंदर कम से कम 15-20 रन बचाए। बावुमा पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन वह खेलने उतरे और शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद ईडन गार्डंस के दर्शकों को डि कॉक (3) से उम्मीद लगी थीं लेकिन वह स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए। पैट कमिंस ने पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। फॉर्म में चल रहे एक अन्य बल्लेबाज ऐडन मार्करम भी 20 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। रासी वान डर डुसेन ने 31 गेंद खेली लेकिन छह रन ही बना सके और हेजलवुड का शिकार बने। अब क्लासेन और मिलर क्रीज पर थे। क्लासेन ने कमिंस का स्वागत कवर ड्राइव शॉट से किया जिसके बाद बारिश के कारण 40 मिनट तक खेल रोकना पड़ा।
मिलर की बाहुबली पारी, लेकिन कसर रही गई अधूरी
इसके बाद मिलर ने 116 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के से छठा वनडे शतक जड़ दिया। यह दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप नॉकआउट मैच में पहला शतक भी था। टर्निंग पिच पर मिलर को कोई परेशानी नहीं हुई और वह एडम जम्पा की गेंदों पर हावी दिख रहे थे जिससे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने 7 ओवर में 55 रन लुटा दिए। पैट कमिंस पर स्क्वेयर लेग पर 94 मीटर का छक्का जड़कर मिलर ने अपना सैकड़ा पूरा किया। मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को थोड़ी राहत मिली लेकिन फिर कामचलाऊ ऑफ स्पिनर ट्रेविस हेड ने दो गेंद में दो विकेट झटक कर उसकी उम्मीदों को करारा झटका दिया।
छोटे लक्ष्य के आगे ऑस्ट्रेलिया का विध्वंसक आगाज, फिर गिरे विकेट
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 61 रन ठोककर दमदार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाज विध्वंसक अंदाज में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मैच कुछ ही ओवरों में खत्म हो जाएगा, लेकिन ये दोनों ओपनर एक रन के अंतर पर आउट हो गए। इससे मैच में रोमांच आ गया। डेविड वॉर्नर को एडेन मार्करम ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 18 गेंदों में एक चौका और 4 छक्के के दम पर 29 रन बनाए। दूसरी ओर, अगले ही ओवर में कागिसो रबाडा ने नए बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट किया। उनका कमाल का कैच रासी वान डर ने लपका। वह खाता नहीं खोल सके।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups