मुंबई। रेलवे स्टेशन परिसर में फेरीवालो की बढ़ी तादात से यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रहीं है। फेरीवालों (hawkers) के खिलाफ लोगों का असंतोष बढ़ा है। रेलवे परिसर में फेरीवालों की बढ़ी संख्या को लेकर फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेड्स वेल्फेयर असोसिएशन (Federation of Retail Trades Welfare Association) ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी से मिलकर रेलवे परिसर को फेरीवाला मुक्त करने की गुहार लगाई। बता दे कि रेलवे परिसर में 150 मीटर दूरी तक फेरीवाला मुक्त होना चाहिए ।इसके बावजूद मुंबई में स्टेशन परिसर पूरी तरह फेरीवालों से घिरा रहता है।खासकर दादर, कुर्ला , घाटकोपर, मलाड, कांदिवली आदि इलाको में फेरीवालों की भरमार होती है।फेरीवालों से हालत ऐसी होती है कि स्टेशन पर जाना मुश्किल हो जाता है।स्टेशन परिसर में लोगो को टैक्सी ऑटो और बस पकड़ने के लिए दूर जाना पड़ता है। हालात तो तब और खराब हो जाती है जब दुकानो के सामने अवैध रूप से फेरीवाले कब्जा बना लेते है और दुकानदारों के विरोध करने पर मारपीट की नौबत आ जाती है।दुकान मालिको का आरोप होता है कि पुलिस वालो की मिलीभगत से फेरीवालें और मनबढ़ हो जाते है।चेंबूर और दादर सहित घाटकोपर जैसे इलाको में फेरीवालों का इस कदर कब्जा है कि सामान्य नागरिक उनसे डर कर उनसे उलझना तक नहीं चाहता। मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) ने रेलवे परिसर 150 मीटर दूरी तक फेरीवाला मुक्त रखने का निर्देश दिया है इसके बावजूद फेरीवाले स्टेशन परिसर तक जमे रहते है। फेरीवालों की बढ़ती समस्या को लेकर एफ आर टी डब्लू संगठना के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी से मिलकर इन पर कठोर कार्रवाई की मांग की।संस्था की ओर से मनपा प्रशासन से मांग की है कि स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए और स्टेशन के आस पास फेरीवालों को उठाने वाली गाड़ी खड़ी की जाए। मनपा आयुक्त ने संगठना की मांग पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया और आयुक्त ने कहा अभी मनपा कर्मी लोकसभा चुनाव कार्य में लगे है लेकिन चुनाव खत्म होते ही रेलवे परिसर के पास 150 मीटर के अंदर बैठे फेरीवालों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन मनपा आयुक्त ने दिया इस तरह की जानकारी संघटना के पदाधिकारियों ने दी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, May 19 , 2024, 07:17 AM