मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया
मुंबई। महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) को नोटिस थमा दिया है. उन्हें शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक ईडी कार्यालय (ED Office) में हाजिर होने को कहा गया है. इस बार ईडी ने जयंत पाटिल को IL&FS मामले में नोटिस (notice) दिया है. इस मामले में ईडी राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना का मामला चल ही रहा है और उसमें आज फैसले का दिन है. वहीं दूसरी ओर जयंत पाटिल को मिले नोटिस से महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है.
बता दें कि पिछले दिनों IL&FS में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच कर रही है. इस मामले में ED ने बुधवार को ही 2 पूर्व ऑडिटर फर्मों BSR एंड एसोसिएट्स और डेलॉयट हास्किन्स एंड सेल्स के परिसर में दबिश दी थी. इन दोनों फर्मों पर ईडी का यह सर्च ऑपरेशन PMLA के प्रावधान के तहत चलाया गया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने कई कर्मचारियों से पूछताछ की और कुछ संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त किया था.
ED के सूत्रों के मुताबिक IL&FS में कथित तौर पर घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला साल 2019 में सामने आया था. मामला तूल पकड़ने के बाद स्थानीय स्तर पर जांच हुई और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर साल 2019 में ही ईडी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी थी. उस समय IL&FS ग्रुप की कंपनियों IRL, ITNL के अलावा इन कंपनियों में तैनात अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने केस दर्ज किया था.
ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन (Kohinoor Construction) को दिए गए कर्ज के मामले में राज ठाकरे से पूछताछ हो चुकी है. वहीं अब जयंत पाटिल को तलब किया गया है. ईडी की इस कार्रवाई से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के भविष्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है.
आशंका है कि सरकार अल्पमत में आ जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि ऐन वक्त पर हो रही ईडी की यह कार्रवाई सरकार को बचाने या दूसरी सरकार बनाने में दबाव का काम करेगी. कहा जा रहा है कि जयंत पाटिल शरद पवार के करीबी हैं. ऐसे में संभव है कि सरकार अल्पमत में आने के बाद एनसीपी बीजेपी की सरकार बनाने में सहयोगी बन जाएगी. इसी बीच खबर आई है कि IL&FS के कई ठिकानों पर इस समय ईडी की रेड चल रही है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 11 , 2023, 09:28 AM