मुंबई. मशहूर फिल्म एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस (lookout Circular Notice-LOC) जारी किया है. मुंबई पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मार्च में एक शख्श ने माफिया सरगना गोल्डी बरार (Goldy Brar) के नाम से एक ई-मेल भेजकर बॉलीवुड के दबंग स्टार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस लुक आउट सर्कुलर नोटिस की जानकारी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport ,New Delhi ) सहित देश के प्रमुख सभी एयरपोर्ट को दी गई है. सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी के बारे में भी सूचित कर दिया गया है.
इसका लुक आउट सर्कुलर नोटिस का मतलब है कि अब वो आरोपी जब कभी भी एयरपोर्ट के जरिये विदेश से जैसे ही भारत देश में प्रवेश करेगा या देश के बाहर जाने की कोशिश करेगा, तो उसे एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया जा सकता है. उसके बाद मुंबई पुलिस को उसकी जानकारी साझा की जाएगी. दिल्ली स्थित एयरपोर्ट के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक ये आरोपी हरियाणा मूल का है और ब्रिटेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. आखिर कैसे उसने सलमान खान को धमकी दी और किसके इशारे पर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया, मुंबई पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विस्तार से तफ्तीश में जुटी हुई है.
कई बार मिल चुकी दबंग खान को धमकी
मुंबई पुलिस के सूत्र के मुताबिक उस घटना के बाद अगले ही महीने यानी अप्रैल में सलमान खान से जुड़ा एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. दरअसल 10 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज (Film Kisi ka bhai, kisi ki jaan) किया गया था. उसी रात को ही किसी अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूप में फोन करके सलमान खान के नाम से धमकी दी थी. हालांकि उस वक्त पुलिस के पूछे गए सवाल में फोन करने वाले शख्स ने अपने आपको राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला बताया था. उसने अपना परिचय गौरक्षक रॉकी भाई के तौर पर दिया था. आरोपी रॉकी भाई ने धमकी देते हुए कहा था कि 30 अप्रैल तक सलमान खान को खत्म कर देगा.
खतरा गंभीर है, इसलिए सिक्योरिटी मिली
लंबे से समय से जान से मारे जाने की धमकियों का सामना कर रहे स्टार सलमान खान ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया कि वे इन धमकियों से आखिर कैसे निपटते हैं. इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में सलमान खान ने जान से मारने की धमकियों के कारण मुंबई पुलिस से उनको मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा के बारे में भी बातें सामने रखीं. सलमान ने कहा कि ‘असुरक्षा से सुरक्षा बेहतर है. उनको सुरक्षा मिली है. उनके लिए मोटरसाइकिल चलाना या कहीं अकेले जाना संभव नहीं है. सबसे बढ़कर समस्या तो ट्रैफिक में होती है. बहुत ज्यादा सुरक्षा के कारण गाड़ियों की एक बड़ी संख्या से लोगों को असुविधा होती है. जिसकी झलक दिखती है. खासकर मेरे फैंस को असुविधा होती है. मगर ये गंभीर खतरा है, इसलिए सिक्योरिटी मिली हुई है.’
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 09 , 2023, 10:47 AM