ताड़देव में विषैला खाना खाने से 7 विशेष बच्चे बीमार
मुलुंड में दीवार गिरने से 4 जख्मी हुए
मुंबई। मंगलवार को पूरा देश होली के रंगों में सराबोर था। रंग बिरंगे रंग में रंगे लोग उत्साह से होली का त्योहार (Holi festival) मनाने में जुटे थे वहीं ताड़देव के ब्लाइंड स्कूल में पढ़ने वाले 7 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए जिन्हे इलाज के लिए नायर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं मुलुंड में दीवार गिर जाने से 4 लोग जख्मी हुए सभी जख्मियों को अग्रवाल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया सभी को मरहम पट्टी कर घर जाने दिया गया।होली के त्योहार में जहा लोग उत्साह से होली मना रहे रहे थे वही इन घटनाओं ने होली के रंग में भंग करने का काम किया।
बता दे की मंगलवार को जब शहर में सभी लोग उत्साह से होली का त्योहार मनाने में जुटे थे। उसी समय दोपहर लगभग 12 बजे ताड़देव स्थित विक्टोरिया ब्लाइंड स्कूल (Victoria Blind School) में होली का जश्न मनाया जा रहा था । बच्चो को खाने के लिए स्वादिष्ट पकवान दिया गया । इसी दौरान खाना खाने के बाद 7 बच्चो को उल्टी दस्त होने की शिकायत होने लगी जबकि 2 बच्चो को खाना खाने के बाद बुखार जैसा होने लगा।बच्चो की तकलीफे बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने बच्चो को तत्काल ईलाज के लिए मनपा के नायर अस्पताल ले जाया गया।फूड पॉइजनिंग की शिकायत से जूझ रहे 7 बच्चो ने 5 बच्चे 12 साल की उम्र से अधिक के है जबकि 2 बच्चे 12 साल की उम्र से छोटे है।5 बच्चो को उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी जबकि 2 बच्चो को बुखार जैसा लग रहा था ।नायर अस्पताल के एमओ ने बताया कि अस्पताल में अनिकेत राउत 15, कल्पेश पवार 11 , सुमित सरकार 11, सोमनाथ मुडकट 14, अक्षय मोनीस्वारे 14 , सदफ कुरेशी 17, और परमेश्वर दमगाने 18 साल को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बच्चो में फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है । अस्पताल में बच्चो का उचित ईलाज किए जाने की जानकारी देते हुए बताया की सभी बच्चो की स्थिति सामान्य है और जल्द बच्चो को ईलाज के बाद घर जाने के लिए छोड़ दिया जाएगा।मंगलवार को दूसरी घटना मुलुंड में घटी जहा होली का त्योहार मनाने में जुटे थे इसी दौरान मुलुंड पश्चिम में नेपाली चाल के एक घर की दीवार गिर गई जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए। यह दुर्घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजकर 24 मिनट पर घटी । मुलुंड पाचिम स्थित गोशाला रोड पर रामगढ़ के नेपाली चाल के एक घर की बालकोनी गिर गई जिस समय बलकोनी पर 4 लोग खड़े थे और होली खेल रहे लोगो को देख रहे थे और खुद भी होली खेल रहे थे इसी समय बालकोनी गिर गई जिसमें अनुष्का देवी ढाई साल, श्रीकांत कचरे 29 ,यमुना कुमारी 4 साल और मुकेश परियार 5 साल का जख्मी हो गया।सभी घायलों को ईलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया । जहा पर डॉक्टरों ने सभी बच्चो को मलहम पट्टी कर घर जाने के लिए छोड़ दिया। होली का रंग खेलने का त्योहार बच्चो के लिए खास होता है लेकिन दोनो ही घटनाओं में बच्चो के लिए यह त्योहार आफत बनकर आया।लेकिन सुदैव से दोनो ही घटनाओं में बच्चो को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 07 , 2023, 06:55 AM