पत्ता गोभी भी कौड़ियों के दाम बेचने को मजबूर हैं किसान
नासिक: महाराष्ट्र में सत्ता का परिवर्तन तो हो किसानों (farmers) की परिस्थिति में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। प्याज, मेथी और बैगन के बाद पत्ता गोभी को भी कौड़ियों के दाम बेचने को मजबूर हैं महाराष्ट्र के किसान। इसी बात से परेशां होकर नासिक के एक किसान ने अपनी दो एकड़ जमीन पर लगी पत्ता गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे बर्बाद कर दिया। नासिक के येवला स्थित धामनगाँव (Dhamangaon) में रहने वाले इस किसान का नाम विजय जेजुरकर (Vijay Jejurkar) है। विजय का कहना कहना है कि फसल को तैयार करने में पचास हजार रुपये खर्च हो गए लेकिन इससे दस हजार रुपये भी नहीं मिल रहे थे। इस वजह से मजबूरी में ऐसा करना पड़ा। यह सब कुछ सरकार की गलत नीति की वजह से हुआ है।
इसलिए सरकार से मेरी विनती है कि वो मेरी तकलीफ पर ध्यान दें। ऐसा ही हाल महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक किसानों (onion producing farmers) का है। किसानों की आँखों में प्याज़ की वजह से अब आंसू आ रहे हैं। आलम यह हैं कि किसानों को एक से दो रूपये में प्याज़ बेचनी पड़ रही है। जिसकी वजह से उन्हें अपनी फसल और मेहनत का उचित दाम नहीं मिल रहा है।
512 किलो बेचकर 2 रूपये कमाए
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें वहां के किसान को 512 किलो प्याज बेचने के बाद मात्र दो रुपये की कमाई हुई थी। जेजुरकर का कहना है कि पत्ता गोभी की फसल में भारी नुकसान हो रहा था। इसलिए ऐसा करना पड़ा। फसल की खाद-पानी में जितने रूपये लगाए थे उनकी भरपाई मुश्किल हो रही थी। कीटनाशक, दवाई, बीज, ईंधन की लागत भी नहीं निकल पा रही थी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Mar 01 , 2023, 12:56 PM