आवारा बिल्लियों की संख्या को रोकने मनपा ने कसी कमर
प्रति बिल्ली पर 1800 से 2200 रुपया होगा खर्च
मुंबई। आवारा कुत्तों के साथ-साथ मुंबई मनपा आवारा बिल्लियों (stray cats) पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई मनपा बिल्लियों की नसबंदी और टीकाकरण (sterilization, vaccination) करती है। मनपा प्रशासन (municipal administration) पिछेल साल की तुलना में अगले दो साल में आवारा बिल्लियों पर अंकुश लगाने के लिए दो गुना खर्च करने निर्णय लिया है। मनपा ने 2020 में 3 करोड़ का ठेका दिया था। इस साल 2023 से 2025 तक के लिए 6 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया है। मनपा द्वारा संस्था को बिजली और पानी सहित जगह उपलब्ध कराने पर खर्च तीन गुना पहुंच जायेगा।
पशु प्रजनन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुंबई में आवारा कुत्तो पर नियंत्रण पाने के लिए हेल्थ विभाग द्वारा 1994 से आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। 1998 से यह कार्यक्रम कोर्ट के निर्देशानुसार गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से भी किया जाने लगा। मुंबई में अधिकांश पशु प्रेमियों के घरों में कुत्ता और बिल्लियों को पाला जाता है । हालांकि मुंबई में कुत्तों की नसबंदी से उनकी संख्या को नियंत्रित करने का प्रावधान है, लेकिन बिल्लियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. झोपड़ पट्टियों और चालियों में बिल्लियाँ अधिक पाई जाती हैं। जो की आवारा होती है. बिल्ली के पंजे या काटने से गंभीर चोट लग जाती है।इसी को ध्यान में रखते हुए मनपा ने आवारा कुत्तों की नसबंदी की तर्ज पर तीन साल पहले आवारा बिल्लियों की नसबंदी करने का भी निर्णय लिया। मनपा ने 2020 में आवारा बिल्लियों की संख्या काम करने और लोगो को काटने अथवा पंजे की चोट लगने से बीमारी न फैले इसके लिए आवारा बिल्लियों का नसबंदी और टीकाकरण शुरू किया गया। जिसका ठेका अगस्त 2022 में समाप्त हो चुका है। अगले तीन साल के लिए मनपा ने नया ठेका देने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार गैर सरकारी संगठनों का चयन किया गया है। इस संबंध में नए ठेकेदार का चयन कर उसे ामंज़ूरी के लिए मनपा आयुक्त के पास प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संस्थाओं से अनुबंध कर नसबंदी एवं टीकाकरण का कार्य दोबारा शुरू होगा।
इन संस्थानों का चयन किया गया है
ऑल अबाऊट थीम,
द वेल्फेअर ऑफ स्ट्रे डॉग ,
यूथ आॅर्गनायझेशन इन डिफेन्स ऑफ एनिमल ,
मिशन कम्पासेशन फाऊंडेशन हर साल का लक्ष्य
हर साल लगभग 8,000 से 11,000 आवारा बिल्लियों की नसबंदी और टीकाकरण का लक्ष्य
तीन साल का अनुबंध
एक वर्ष के लिए: रु. 2 करोड़ 13 लाख
तीन साल के लिए : 6 करोड़ 40 लाख 69 हजार
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jan 24 , 2023, 08:03 AM