होटल, स्कूल, अस्पताल बना सफाई का केंद्र  

Sat, Jan 21 , 2023, 07:38 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

- शहर को स्वच्छता बनाने के लिए मनपा ने दिया इनाम का लालच  
मुंबई।
केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न शहरों को दिए जाने वाले स्वच्छता रैंकिंग में मुंबई टॉप 10 की सूची से बाहर रहती है। स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए मुंबई महानगर पालिका ने होटल्स, स्कूल, हॉस्पिटल, सोसायटी, सरकारी कार्यालय, मार्केट की मदद लेगी। बीएमसी (BMC) इनके बीच स्वच्छता का कंपटीशन कराएगी और 35 से अधिक इनाम एवं प्रमाण पत्र देगी। स्वच्छता कंपटीशन में लोग 29 जनवरी 2023 तक भाग ले सकते हैं। बता दें कि खुले में शौचालय मुक्त होने, सैकड़ों करोड़ रुपये घनकाचर पर खर्च होने और स्वच्छता अभियान के बाद भी मुंबई का रैंक देश के अन्य शहरों के मुकाबले काफी पीछे है। नवी मुंबई को देश के स्वच्छ शहरों में रैंकिंग मिलती है, लेकिन मुंबई हमेशा फिसड्डी रहती है।
बीएमसी की उपायुक्त चंदा जाधव ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बीएमसी भाग ले रही है। केंद्र सरकार के आदेशानुसार और कमिश्नर आई एस चहल (Commissioner IS Chahal) के मार्गदर्शन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी 24 वार्डों में कंपटीशन कराया जा रहा है। जिसमें होटल्स, स्कूल, अस्पताल, सोसायटी, सरकारी कार्यालय और बाजारों को शामिल किया गया है। मुंबई में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए बीएमसी जिंगल, पोस्टर, वीडियो, दीवार चित्र और स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के अंतर्गत व्यक्ति, स्टार्ट अप, कंपनी, शिक्षा संस्थाओं के सामाजिक समावेश , शून्य कचरा, प्लास्टिक कचरा प्रोसेस के जरिए हम स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएंगे। लोग 29 जनवरी तक इसमें विभिन्न माध्यमों से भाग ले सकते हैं। 
घनकचरा विभाग के चीफ इंजीनियर भारत तोरणे ने बताया कि इच्छुक लोग व संस्थाएं https://www.unitedwaymumbai.org/bmcswachhsurvekshan23 इस लिंक पर अप्लीकेशन भर सकते हैं। स्पर्धा में भाग लेने के लिए अधिक जानकारी 022- 23850572 ले सकते हैं।
स्वच्छता कंपटीशन लेने के लिए बीएमसी ने यूनाइटेड वे मुंबई नामक संस्था की नियुक्ति की है। स्पर्धा में भाग लेने वाली प्रत्येक संस्था व गुट को नकद रकम और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 
कंपटीशन के तहत 8 प्रमुख गुटों में 50 से अधिक क्षमता वाले होटल, बीएमसी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, बीएमसी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल, 1 से 100 घरों वाली सोसायटी, 101 से 500 रूम वाली सोसायटी, सरकारी और लिमिटेड कंपनी की ऑफिस व अन्य शामिल होंगे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups