PM मोदी आज मुंबई को देंगे 38 हजार करोड़ की सौगात, दो लाइनों पर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

Thu, Jan 19 , 2023, 09:41 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मुंबई को 38 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। इसमें सबसे अहम दो मेट्रो लाइनें हैं। इस दौरान वह एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और इसके ऐप का भी लोकापर्ण करेंगे। यह ऐप और कार्ड लोगों को यात्रा करने में सुविधा तो देगा ही, इससे यूपीआई के जरिए डिजीटल पेमेंट भी हो सकेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुंबई के लिए 17 हजार 200 करोड़ की लागत से प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री आज सुबह कर्नाटक में हैं। वह शाम पांच बजे मुंबई पहुंचेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone and inauguration) करेंगे। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम 6.30 बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों 2A और 7 गुंदवली मेट्रो स्टेशन (Gundavali Metro Station) से अंधेरी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह खुद मेट्रो की सवारी भी करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने ही अपने पिछले कार्यकाल में इन दोनों लाइनों की आधारशिला रखी थी। अब सात साल में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाव वह इनका लोकार्पण करने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री अपने मुंबई दौरे में शहर की स्वच्छा की दिशा में एक बड़ी पहल करने जा रहे हैं। वह मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की नींव रखेंगे। 2460 एमएलडी क्षमता के ये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट करीब 17 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। इनमें शहर के सीवर के पानी का शोधन कर बागवानी के अलावा साफ सफाई के काम में इस्तेमाल किया जाएगा.
20 आपला दवाखानों का करेंगे लोकार्पण
मुंबई में प्रधानमंत्री 20 दवाखानों का भी लोकार्पण करेंगे। यह सभी दवाखाना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को समर्पित और उन्हीं के नाम से शुरू किए जा रहे हैं। इन सभी दवाखानों पर आवश्यक दवाइयों के साथ जरूरी मेडिकल सर्विस उपलब्ध होगी। इसमें हेल्थ चेकअप, जांच और इलाज की सुविधा शामिल है। वह मुंबई में तीन अस्पतालों के रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट की भी नींव रखेंगे। इसमें भांडुप मल्टी स्पेशलिटी म्यूनिसिपल हास्पिटल, द सिद्धार्थ नगर हास्पिटल और द ओसिवारा मैटरनिटी होम शामिल है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री इसी दौरे में 400 किमी सीसी रोड प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

PM to visit Karnataka, Maharastra today to inaugurate various developmental projects

Read @ANI Story | https://t.co/8fhGNm6Ig6#PMModi #Karnataka #Maharashtra pic.twitter.com/EBRZ3c4QF1

— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023

 

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups