जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष शेलार ने कसी कमर
जिला और विधानसभा स्तर पर की जा रही है बैठक
मुंबईकरों को निमंत्रण देने के लिए भाजपा का संवाद रथ
जितेन्द्र मिश्रा
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 19 जनवरी गुरुवार को एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. मेट्रो -2 ए और मेट्रो -7 (Metro-2A and Metro-7) का शुभारंभ के साथ -साथ मनपा से जुड़े कई परियोजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे,इसके बाद बांद्रा के बीकेसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना बहुत उत्साहित है.बीकेसी में मोदी को होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा और शिन्दे गुट नेताओं ने जगह -जगह बैठक कर रणनीति बनानी शुरू कर दिया है. वही भाजपा और शिंदे गुट के नेता बार -बार बैठक कर रहे है. रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की कोशिश की जा रही है.मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) खुद जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेलार ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को एक टारगेट दिया है जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को लाने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जनसभा में भाजपा के एक लाख तो शिंदे गुट के नेताओं को 50 हजार कार्यकर्ता लाने का टारगेट दिया गया है.
पीएम मोदी मेट्रो में कर सकते है यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी अपने मुंबई के दौरे के दौरान मेट्रो -2 ए और मेट्रो -7 का शुभारंभ करेंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान शुभारंभ के बाद पीएम मेट्रो में सफर कर सकते है.इसके बाद वे सभी परियोजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से करेंगे।
उद्धव ठाकरे के घर के सामने पीएम मोदी,फडणवीस का कटआउट
प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई दौरे को लेकर उत्साहित भाजपा ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा,बाला साहेब ठाकरे,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कटआउट लगाया है.भाजपा द्वारा लगाए गए इस बैनर से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के बीच चर्चा शुरू हो गई है.
एक से डेढ़ लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल
पीएम मोदी की होने वाली जनसभा में एक से डेढ़ लाख कार्यकर्ता शामिल होने वाले है.सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है.बांद्रा बीकेसी मैदान में मोदी की जनसभा कार्यक्रम आयोजित की गई है ,उस मैदान में करीब डेढ़ लाख कुर्सियां लगाई जा सकती है.इस डेढ़ लाख जनता को रैली में लाने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा और शिंदे गुट शिवसेना ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से दोनों पार्टी के नेताओं के बीच लगातार बैठक हो रही है.जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए आशीष शेलार तो शिंदे गुट की तरफ से पूर्व राज्य मंत्री और प्रवक्ता विजय शिवतारे,किरण पावसकर को जवाबदारी दी गई है.
मनपा चुनाव के बीच पीएम मोदी का मुंबई दौरा महत्वपूर्ण
आगामी मुंबई मनपा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी के आने पर जहाँ भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा वहीं भाजपा की सहयोगी दल शिंदे गुट वाली बाळासाहेबांची शिवसेना के लिए जमीन तैयार करने में मदद मिलेगी।सूत्रों का कहना है कि मनपा की सत्ता पाने के लिए भाजपा बेताब है.इसलिए वो प्रधानमंत्री मोदी की रैली कराकर मुंबई की जनता के बीच माहौल बनाना चाहती है.पिछले 25 साल से मनपा की सत्ता पर काबिज उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को झटका देने के लिए पीएम मोदी की जनसभा बीकेसी में आयोजित की गई है.
मुम्बईवासियों को निमंत्रण देने के लिए भाजपा की संवाद रथ
पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए मुंबई भाजपा ने संवाद यात्रा की शुरुआत की है. इस संवाद रथ यात्रा के माध्यम से मुंबई की जनता को पीएम की जनसभा की आने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।रथ यात्रा का शुभारंभ करने के बाद मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा है कि दशकों से एक ही ठेकेदारों से सड़क निर्माण करा के भ्रष्टाचार करनेवाले लोगों को जवाब देने पीएम मोदी मुंबई आ रहे हैं। वे मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों में फैले ४०० किलोमीटर की सड़कों का काँक्रीटीकरण समेत अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। शेलार ने कहा कि आने वाले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे है.पीएम के कार्यक्रम में मुंबई का हर एक नागरिक शामिल हो यह हमारी इच्छा है इसलिए मुंबई भाजपा ने संवाद रथ तैयार किया है,जो जिला और विधानसभा स्तर पर जाकर जनता को मोदी के कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण देगी। शेलार ने बताया कि संवाद रथ का प्रमुख मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र व कोषाध्यक्ष किरीट भंसाली बनाया गया हैं।इस दौरान मिश्र ने कहा कि मुंबई को भ्रष्टाचार रहित विकास का उपहार मिलेगा उन्होंने पीएम सहित महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति भी कृतज्ञता जताई। रथ के शुभारम्भ के दौरान में मुंबई भाजपा के कोषाध्यक्ष किरीट भंसाली , मणि बालन , पूर्व उप महापौर अलका केलकर , उत्तराखंड सेल भाजपा अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोसाईं ,मनोज सिंह , राकेश सिंह आदि उपस्थित थे
पीएम मोदी विरोधियों पर करेंगे प्रहार
पीएम मोदी अपने मुंबई दौरे के दौरान जनसभा विपक्षी दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना कांग्रेस और राकांपा को निशाना साध सकते है.साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जिस प्रकार उध्दव ठाकरे ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सत्ता स्थापित किया था उससे पीएम मोदी उध्दव ठाकरे से बहुत नाराज थे.अब जब राज्य में सत्तापरिवर्तन हो गया है भाजपा और शिंदे गुट की सरकार बन गई है तो पीएम मोदी मुंबई मनपा चुनाव को देखते हुए विरोधी दल को निशाना बनाना सकते है.
शेलार की परीक्षा,फेल होंगे या पास
मुंबई भाजपा की दोबारा जवाबदारी मिलने के बाद आशीष शेलार की अध्यक्षता में पीएम मोदी की यह पहली रैली आयोजित की गई है.मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए शेलार ने पूरा जोर लगा दिया है.इसलिए माना जा रहा है कि शेलार की यह परीक्षा है इसमें वे फेल होते है या पास यह तो जनसभा का कार्यक्रम पूरा होने के बाद मालुम पड़ेगा की जनसभा में कितने लोग आए.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jan 17 , 2023, 07:26 AM