हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिजनौर के रहने वाले यहाँ तैनात एक पुलिस के सिपाही ने शादी के चालीस दिन बाद अपने कमरे में कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या (committed suicide) कर ली। उसका शव गुरुवार सुबह कमरे में लटका हुआ मिला। मृतक न्यायालय सुरक्षा (court security) में तैनात था और 2020 बैच का सिपाही था। पहली पत्नी की मौत के बाद बीते साल की चार दिसम्बर को उसकी दूसरी शादी हुई थी और सिपाही ने दूसरी शादी के महज़ 40 दिन बाद यह आत्मघाती कदम उठाया। सिपाही की खुदकुशी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी (shockwaves throughout) फैल गई है। वहीं पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है।
प्रगति नगर मोहल्ले में हड़कंप
हरदोई शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रगति नगर मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब न्यायालय सुरक्षा में तैनात 2020 बैच के सिपाही का शव उसके किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला। मृतक की पहचान गौरव कुमार (32) थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। गौरव कुमार प्रगति नगर में बालकराम वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे और 4 जनवरी को ही यहां आकर रहने लगे थे।
सिपाही का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला
पड़ोसियों के मुताबिक, बुधवार रात गौरव किसी से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। गुरुवार सुबह जब दूध वाला आवाज लगाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो शक होने पर पड़ोसियों ने कमरे में झांककर देखा।अंदर का नज़ारा देख सभी के होश उड़ गए गौरव का शव छत के कुंडे से कपड़े के सहारे लटक रहा था। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ सिटी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले ही मर चुकी थी पहली पत्नी
बताया जा रहा है कि गौरव कुमार की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर को दूसरी शादी की थी। शादी के महज़ 40 दिन बाद सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने से पुलिस महकमा भी स्तब्ध है। फिलहाल सिपाही के परिजनों का इन्तजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आत्महत्या की वजह घरेलू तनाव थी या फिर और कोई वजह थी। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jan 15 , 2026, 03:25 PM