बीजिंग: जापान के होक्काइडो में बुधवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। जर्मन भूविज्ञानशोध केंद्र (जीएफजेड) ने यह जानकारी दी है। शोध केन्द्र ने बताया कि शुरू में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर 42.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 145.36 डिग्री पूर्व अक्षांश पर था।
आजमगढ़ में सड़क हादसे में दो की मौत
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे एक तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के अनुसार बाइक पर सवार सूरज जायसवाल (35), बृजेश राजभर (23) और संत विजय कनौजिया अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एम.पी. इंटर कॉलेज के सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज जायसवाल और बृजेश राजभर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी गई। गंभीर रूप से घायल संत विजय कनौजिया को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जायसवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
यादव ने निर्माणाधीन गीता भवन का अवलोकन किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के समीप निर्माणाधीन गीता भवन का अवलोकन किया। यह भवन जी प्लस टू निर्मित किया जाएगा। अप्रैल 2026 में इसके पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी निर्माणकर्ता एजेंसी पीडब्ल्यूडी पीआईयू है। इसकी कुल क्षमता 1250 सीटर होगी।गीता भवन का निर्माण 5.11 एकड़ में किया जा रहा है तथा इसकी लागत लगभग 34 करोड़ रुपए की है।
कौशांबी में लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा यमुना में स्नान
कौशांबी: प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर पवित्र गंगा यमुना नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और दोपहर 12 बजे तक यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। स्नान ध्यान से निवृत हो लोगों सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना कर रहे है और कालातिलव खिचड़ी के साथ द्रव्य दान कर रहे हैं। गुरुवार भोर से ही गंगा यमुना पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान घाटों में बढ़ती गई। शक्तिपीठ शीतला धाम कड़ा के कुबरी गंगा घाट कालेश्वरघाट हनुमान घाटमें कौशांबी के अलावा फतेहपुर प्रतापगढ़ रायबरेली चित्रकूट बांदा के अलावा अनेक पड़ोसी जिलों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाया। तदोपरांत मां शीतला देवी के मंदिर पहुंच कर माथा टेका दर्शन कर पूजा अर्चना किया और स्वयं व पारिवारिक जनों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की। इसी क्रम में अफजलपुर सातो, लेहदरी, शहजादपुर, संदीपनघाट, पलहना घाट, फतेहपुर गंगाघाट में श्रद्धालुओं गंगा स्नान किया खिचड़ी दान कर पुण्य प्राप्त किया।
महंगी गाड़ियों के शौकीन सतुआ बाबा माघ मेले में बने आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के दाैरान संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा अपने ठाट बाट और मंहगी गाड़ियों के शौक की वजह से चर्चा में हैं। लैंड रोवर की डिफेंडर कार के बाद पोर्शे कार भी सतुआ बाबा के काफिले में शामिल हुई। इस कार की कीमत भी तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है, सतुआ बाबा ने माघ मेला शिविर में पहुंची पोर्शे कार का विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान खाक चौक के अन्य साधु संत भी मौजूद थे। लोगों ने कार को माला पहनकर जयकारे भी लगाए, इसके पहले डिफेंडर कार की वजह से चर्चा में आए थे। चार दिन पहले मुख्यमंत्री योगी भी सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने मंगलवार की शाम इतनी महंगी कार मेले में लाकर आकर्षक का केंद्र बन गए। इस कार को देखने के लिए लोगो की भीड़ सतुआ बाबा के शिविर में लगी रही। वही पूरे विधि विधान से पूजा पाठ होने के बाद बाबा ने गाड़ी भी चलाई। गाड़ी आज फिर एक बार मकर संक्रांति स्नान के दौरान मेला क्षेत्र मे लेकर घूम रहे तो लोग सिर्फ गाड़ी को ही देखते रह जा रहे थे। इन्हीं सब की वजह से सतुआ बाबा इस बार के माघ मेले में आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।
गुमला-रांची मार्ग पर हाइवा की टक्कर से पिकअप में सवार चार की दर्दनाक मौत, दो घायल
झारखंड के गुमला जिले के गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर गुरुवार अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे भड़गांव के पास भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने घटना की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से पिकअप वैन को जोरदार ठोक दिया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं।रांची के व्यवसायी तिलकुट लदे पिकअप से गुमला की ओर जा रहे थे। भड़गांव पहुंचते ही पीछे से अनियंत्रित हाइवा ने जबरदस्त धक्का मारा। टक्कर इतनी प्रचंड थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, चारों यात्रियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्थानीयों की मदद से पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jan 15 , 2026, 12:49 PM