गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali area) में पुलिस ने उत्तराखंड से फरार इनामी बदमाश को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश दौलत खां ने अपने साथियों संग उत्तराखंड प्रांत के कई जिलों संग शाहजहापुर, रामपुर और गोण्डा समेत आसपास के क्षेत्रों में दुकानों व घरों में नकबजनी की कई घटनाओं को अंजाम दिया और गोण्डा में आकर छिप गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की नगर कोतवाली टीम (Nagar Kotwali police) और विशेष कार्य बल की संयुक्त टीम ने बीती रात सूचना मिलने पर मिश्रौलिया पुलिस चौकी के पास से बदमाश को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तभी दुर्दांत बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुये पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। उन्होंने बताया कि जवानों ने मोर्चा संभालते हुये जवाबी फायरिंग की जिससे पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल अपराधी को पुलिस ने उपचार के लिये अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। सात मुकदमों में वांछित बदमाश के कब्जे से असलहा,कारतूस व चालीस हजार नगद,मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद किया गया हैं।
बाराबंकी में संपत्ति विवाद में चाचा को गोली मारी
बाराबंकी में कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के लोहारहार गांव में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते उबेद ने अपने चाचा अफसर अली को गोली मार दी। परिजनों ने घायल को गंभीर अवस्था में लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार चाचा भतीजे में संपत्ति बटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों चाचा भतीजे पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहा सुनी कर ली। आक्रोश में आकर उबेद ने चाचा पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली लगते ही अफसर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर गोली मारने के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया।
मथुरा में पत्नी की हत्या कर शव फेंकने का आरोपी साथी के साथ गिरफ्तार
मथुरा: मथुरा में थाना रिफाइनरी पुलिस (Mathura's Refinery Police Station) ने 15 दिन पूर्व हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के पति और उसके शातिर अपराधी मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात बरेली हाईवे बाईपास पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बीते 28 दिसंबर 2025 को थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत रांची बांगर से करनावल रोड पर एक गेहूं के खेत में करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मृतका की शिनाख्त अनीता पत्नी राकेश, निवासी फतेहपुरा (थाना बलदेव) के रूप में हुई। मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना रिफाइनरी पुलिस टीम ने सोमवार रात करीब 9:45 बजे बरेली हाईवे बाईपास के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त ललित उर्फ मंगल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से मृतका के पति राकेश और ललित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि राकेश ने अपने दोस्त ललित के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। 27 दिसंबर की रात दोनों अनीता को लेकर रांची बांगर रोड पर पहुंचे और वहां सुनसान खेत में ललित के हुड (जैकेट) के कॉलर में लगे फीते (स्ट्रिप) से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गेहूं के खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ललित उर्फ मंगल एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर मथुरा के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट जैसे 19 गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं मृतका के पति राकेश पर भी हत्या और पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jan 13 , 2026, 01:00 PM