भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सरकारी सामुदायिक भवन की छत के अचानक गिरने से तीन बच्चे सहित चार लोग दबकर घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के नूरपुर गांव के दलित टोला स्थित सरकारी सामुदायिक भवन (Government Community Hall) के चबूतरे पर आज धूप में कुछ लोग और बच्चे बैठे हुए थे, तभी उक्त भवन की छत अचानक जोरदार आवाज के साथ ढह गई और मलवे में दबने से तीन बच्चे और एक महिला घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को नाथनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया है। उन घायलों की पहचान फूल कुमारी,शिवम कुमार, मुन्नी कुमारी एवं प्रेमलता देवी के रुप में हुई है और चारो दलित टोला के रहने वाले हैं। घटना के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सामुदायिक भवन काफी पुराना है और जर्जर है। इस भवन की मरम्मती के लिए ग्रामीणों की ओर से कई बार संबंधित विभाग और प्रखंड कार्यालय कहा गया था। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 12 , 2026, 07:15 PM