रांची। झारखंड राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी 15 एवं 16 नवम्बर को मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं आयोजन से जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधि की तैयारी समय से और समन्वयपूर्वक पूरी की जाए, ताकि आगंतुकों एवं आमजन के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में श्री भजन्त्री ने मंच, पंडाल, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सत्कार एवं आपदा प्रबंधन जैसे सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की हो और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए। भजन्त्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि यह अवसर झारखंड की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने का है। अतः कार्यक्रम के हर पहलू में झारखंडी पहचान और संस्कृति की झलक अवश्य दिखाई दे। उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहेंगे, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा तैयारियों की नियमित समीक्षा करते रहें।
बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त, रांची सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पीडी आइटीडीए संजय भगत, एडीएम (एसओआर) मोनी कुमारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय सहित कला संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि एवं आयोजन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 06 , 2025, 09:01 PM