Death Under Suspicious Circumstances: एनडीए कैडेट अंतरिक्ष की संदिग्ध मौत! परिवार ने लगाया सीनियर कैडेट पर उत्पीड़न का आरोप

Sun, Oct 12 , 2025, 12:54 PM

Source : Uni India

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद (Bahraich district) के नरैनापुर सुमेरपुर गांव के मूल निवासी 18 वर्षीय अंतरिक्ष कुमार सिंह की पुणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death under suspicious circumstances) हो गई। शुक्रवार को उनका शव हॉस्टल के कमरे में छत के कुंडे से लटकता मिला। परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षण के दौरान एक सीनियर कैडेट द्वारा लगातार उत्पीड़न किया (constantly harassed by a senior cadet) जा रहा था, जिसके चलते यह घटना हुई। अंतरिक्ष के पिता रवि प्रताप सिंह रक्षा सुरक्षा कोर में हवलदार के पद पर गुवाहाटी में तैनात हैं। परिवार पिछले कई वर्षों से लखनऊ के तेजीबाग में रह रहा है। परिवार को जैसे ही घटना की सूचना मिली, मां सीमा सिंह सेंगर, मामा पिंकू सिंह और चाचा रावेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ से पुणे के लिए रवाना हो गए, वहीं पिता गुवाहाटी से निकल चुके हैं।

अंतरिक्ष का चयन मई 2025 में भारतीय वायुसेना में हुआ था। एनडीए परीक्षा में उसने ऑल इंडिया रैंक 154 प्राप्त की थी और दो जुलाई 2025 से एनडीए में प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण शुरू किया था। गांव में मौजूद दादा तेजपाल सिंह ने बताया कि अंतरिक्ष बेहद होनहार था और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा, “संभावना है कि उसे इस कदम के लिए मजबूर किया गया हो।” अंतरिक्ष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल लखनऊ से प्राप्त की थी। हाईस्कूल में स्कूल टॉपर रहा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अव्वल रहता था।

इसके अलावा अंतरिक्ष एक उभरते हुए लेखक भी था। उसने अब तक तीन पुस्तकें लिखी थीं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। गांव में जैसे ही अंतरिक्ष की मौत की खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार की महिलाएं गम में रोती-बिलखती रहीं। दादा तेजपाल सिंह ने फफकते हुए कहा, “पोता अंतरिक्ष बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखता था, पर अब वह चला गया।” परिजनों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
 Pakistani Soldiers Killed: भीषण सीमा संघर्ष के बीच तालिबान बलों ने डूरंड रेखा पर सेना की चौकियों पर कब्ज़ा किया, 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
 बढ़ते व्यापार तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की! 1 नवंबर से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर भी निर्यात नियंत्रण
 Delhi-NCR celebrate Patakhe wali diwali: दिल्ली-एनसीआर मनाएगा  'पटाखे वाली' दिवाली? सुप्रीम कोर्ट ने 8-सूत्रीय दिशानिर्देशों के साथ पटाखों की वापसी के संकेत दिए
एसईसीआई टेंडर में फर्जी बैंक गारंटी घोटाला : बढ़ी अनिल अम्बानी की मुश्किलें, रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान! ऑस्ट्रेलिया के शेलहार्बर हवाई अड्डे पर  हुआ हादसा, तीन लोगों की मौत

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups