हाजीपुर। वैशाली जिले के साइबर थाना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) पर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में गिरफ्तार किये गये आरोपी अपराधियों के पास से 05 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, 06 क्रेडिट कार्ड, 02 राउटर, 05 हेडफोन, 05 आधार कार्ड, 02 माउस, 02 वोटर कार्ड एवं अन्य साइबर फ्रॉड से संबंधित सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस कार्रवाई में जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें जानीवाल अख्तर, सैयद मो शाब्बा अली (सज्जाद अली), शेख अजीम, नूर आलम (शेख पाँछु), और मो एहसान (मो फकुरूद्दीन) शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि दल का मास्टर माइंड बिरजू सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के साइबर फ्रॉड का तरीका उजागर करते हुए कहा कि ये अपराधी हिंदुस्तान में बैठ कर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे। फर्जी सर्विस सेंटर (Fake Service Center) के नाम पर उनके कंप्यूटर/लैपटॉप को हैक कर डार्क वेब के जरिए ठगी करते थे। ठगी के दौरान पीड़ितों को वायरस या बग अलर्ट (Virus or bug alert) के नाम पर डराकर लैपटॉप का एक्सेस लेते थे। इसके बाद वर्चुअल नंबर कॉल, इंटरनेट माइक्रोफोन, सिप ऐप और अवेसन ऐप के माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर ठगी करते थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 04 , 2025, 07:07 PM