National Crime News: दुकानदार की गोली मारकर हत्या! झोपड़ी से मिला महिला का सड़ा-गला शव; ई-रिक्शा और बस की टक्कर में दो की मौत

Thu, Sep 25 , 2025, 02:09 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

National Crime News : बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र (Hasanpur police station area) में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या (criminals shot and killed) कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के पिरोना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (30) बुधवार की रात सीही चौक स्थित अपनी जेनरल स्टोर दुकान को बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अहिलवार सीही गांव में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

झोपड़ी से मिला महिला का सड़ा-गला शव, एक हाथ कटा; पति लापता
बैतूल जिले के महावीर वार्ड स्थित एक झोपड़ी से बुधवार को एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका का एक हाथ कटा हुआ पाया गया। पुलिस का अनुमान है कि मौत को कई दिन बीत चुके हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और झोपड़ी को सील कर जांच शुरू की। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुनीता भारती के रूप में हुई है, जो अपने पति के साथ झोपड़ी में रह रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि झोपड़ी से तेज दुर्गंध आने पर शव का पता चला। घटना के समय महिला का पति मौके से लापता था, जिससे संदेह और गहरा गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों दिशाओं में जांच कर रही है। वही मौत की असली वजह पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

ई-रिक्शा और बस की टक्कर में दो की मौत
 मध्यप्रदेश में उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552-जी (National Highway 552-G) पर आगर-मालवा जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम खैराना जोड़ पर ई-रिक्शा और निजी यात्री कल्पना बस (क्रमांक एमपी-13-झेडएफ-7127) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक कमल गोस्वामी (45) निवासी सत्यनारायण गली सुसनेर और जगदीश राठौर (22) निवासी ग्राम बामनियाखेड़ी की मौत हो गई। दोनों मृतक झालावाड़ (राजस्थान) से ई-रिक्शा खरीदकर सुसनेर ला रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। बस राजस्थान की ओर जा रही थी। पुलिस ने सोयकतकलां के पास से बस और चालक को पकड़ लिया है। सुसनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups