नयी दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी दलों की ओर से बिहार में मतदाता सूची (Bihar voter list) के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) और कुछ अन्य मुद्दों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर शोरशराबा होने से कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। उपसभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) ने शून्यकाल की कार्यवाही शुरु होते ही विभिन्न समितियों और विभागों की आज की सूची में शामिल रिपोर्टो, प्रतिवेदनों और व्यक्तव्यों को रखवाने की औपचारिकता सम्पन्न करवाई। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर मंगलवार को हुई विशेष चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए उसे 12 बजे से शुरु कराने और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही को शाम छह बजे के बाद चर्चा पूरी होने तक जारी रखने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आज प्रश्नकाल की कार्यवाही और मध्यान्ह्न भोजनावकाश नहीं होगा। इस पर सदन की सहमति मिलने के साथ ही उन्होंने शून्यकाल की कार्यवाही शुरु की। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन ने नियम 267 के तहत अपने नोटिस का मुद्दा उठाया चाहा और कांग्रेस के सदस्य बिहार की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण पर बहस कराने की मांग उठाने लगे।
उपसभापति हरिवंश ने विभिन्न सदस्यों का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें बिहार की मतदाताओं सूची के पुनरीक्षण, दूसरे राज्यों में बंगाल से गए लोगों के साथ दुर्व्यवहार और विदेशों में भारतीयों के विरुद्व जातीय हिंसा जैसे कई मुद्दों पर नियम 267 के तहत नोटिस मिले हुए है लेकिन ये नोटिस अध्यक्ष द्वारा तय की गयी व्यवस्थाओं के अनुसार नहीं है इसीलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है। हरिवंश ने इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी बात रखने के लिए बुलाया। खड़गे ने ज्योंहि बिहार मतदाता सूची पर बोलना शुरु किया सभापति ने कहा कि उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी है। इसी बीच सदन में शोरशराबा बढ़ने लगा और सभापति ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jul 30 , 2025, 11:50 AM