वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (Chief Minister Yogi Adityanath) को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर विचार-विमर्श किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव(Baba Kaal Bhairav) एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवापुरी के बनौली में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
योगी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान शहर में स्वच्छता अभियान निरंतर चलाया जाए। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग पर जाम की स्थिति न हो। पब्लिक एड्रेस सिस्टम सुचारू रूप से कार्य करे। जनसभा स्थल पर पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएं। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों से कड़ाई से निपटा जाए और ऐसे लोगों पर निरंतर नजर रखकर उन्हें चिह्नित किया जाए।
जनसभा स्थल पर बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। सभा स्थल के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कतई न हो। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है, इसलिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए। समीक्षा बैठक की शुरुआत में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के लिए प्रशासनिक तैयारियों और लोकार्पण/शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों, जिले की कानून-व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, जनसभा स्थल और सेफ हाउस की जानकारी प्रेजेंटेशन के जरिए रखी।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसीपी शिवहरि मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 28 , 2025, 08:05 PM