अहमदाबाद। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की है। आईसीएआई सेंट्रल काउंसिल के सदस्य सीए पुरुषोत्तम खंडेलवाल (CA Purushottam Khandelwal) ने इस बारे में सोमवार को बताया कि मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा में दोनों ग्रुप में अखिल भारतीय परिणाम 18.75 प्रतिशत है, जो नवंबर 2024 में 13.44 प्रतिशत था। ग्रुप 1 का परिणाम 22.38 प्रतिशत है, जो नवंबर 2024 में 16.80 प्रतिशत था और ग्रुप 2 में यह 26.43 प्रतिशत है, जो नवंबर 2024 में 21.36 प्रतिशत था। दोनों ग्रुपों में कुल 29286 विद्यार्थी बैठे, जिनमें से 5490 उत्तीर्ण हुये।
सीए इंटरमीडिएट कोर्स में भारत के नतीजों को लेकर श्री खंडेलवाल ने बताया कि दोनों ग्रुप का रिजल्ट 13.22 फीसदी है, जो नवंबर 2024 में 14.05 फीसदी था। ग्रुप 1 का रिजल्ट 14.67 फीसदी और ग्रुप 2 का रिजल्ट 21.51 फीसदी है। जो नवंबर 2024 में क्रमश: 14.17 फीसदी और 22.16 फीसदी था।
उन्होंने बताया कि सीए फाउंडेशन कोर्स में अखिल भारतीय परिणाम 15.9 प्रतिशत रहा, जो नवंबर 2024 में 21.52 प्रतिशत था। सीए फाइनल कोर्स में अहमदाबाद सेंटर के नतीजों की जानकारी देते हुए आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा के चेयरमैन सीए नीरव अग्रवाल ने बताया कि मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में दोनों ग्रुप का परिणाम 19.35 प्रतिशत, ग्रुप 1 का परिणाम 23.28 प्रतिशत और ग्रुप 2 का परिणाम 20.10 प्रतिशत रहा है। जो नवंबर 2024 में आयोजित परीक्षा में क्रमश: 13.44 प्रतिशत, 16.80 प्रतिशत और 21.36 प्रतिशत रहा। अहमदाबाद सेंटर की प्रियल प्रमोद जैन ने भारत में 18वीं रैंक और पार्थ अमर शाह ने 28वीं रैंक हासिल की है।
अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट कोर्स (CA Intermediate Course) की परीक्षा में अहमदाबाद सेंटर के नतीजों के बारे में बताया कि दोनों ग्रुप का रिजल्ट 10.62 फीसदी रहा है, ग्रुप 1 का रिजल्ट 13.99 फीसदी और ग्रुप 2 का रिजल्ट 33.18 फीसदी रहा है। जान्युआरी 2025 में आयोजित परीक्षा में ये नतीजे क्रमश: 21.94 फीसदी, 8.12 फीसदी और 31.56 फीसदी रहे थे। अहमदाबाद के किंजल राजेशभाई चौधरी (Kinjal Rajeshbhai Chaudhary) को 29वीं रैंक और युग अनिलकुमार पटेल को 38वीं रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि मई 2025 में आयोजित सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में अहमदाबाद सेंटर का रिजल्ट 13 फीसदी रहा है। जो जनवरी 2025 में आयोजित परीक्षा में 23.16 फीसदी रहा था।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 07 , 2025, 07:56 PM