Atal Awas Yojana: अटल आवासीय योजना की आवेदन पुस्तिका जारी!

Fri, Jun 13 , 2025, 09:34 PM

Source : Uni India

अजमेर। राजस्थान में अजमेर विकास प्राधिकरण (Ajmer Development Authority) ने बहुप्रतीक्षित अटल आवासीय योजना (Atal Awas Yojana) चाचियावास की आवेदन पुस्तिका जारी कर दी है। रेरा पंजीकृत यह योजना चाचियावास ग्राम के समीप स्थित है जो अजमेर-सीकर मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूरी एवं अजमेर रेल्वे स्टेशन तथा केन्द्रीय बस अड्डे से 14 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है। इसमें कुल 270 भूखण्ड हैं। इनमें से 191 भूखण्डों का लॉटरी द्वारा आवंटन किया जाएगा।

एडीए आयुक्त नित्या के. (ADA Commissioner Nitya K.) ने बताया कि राजस्थान नगरीय विकास (भूमि निष्पादन) नियमन 1974 के नियमों के तहत आवासीय भूखण्डों का श्रेणीवार आरक्षण यथा सरकारी कर्मचारी, रक्षा कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दिव्यांगजन, निराश्रित और भूमिहीन एकल महिला एवं ट्रांसजेंडर का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि लॉटरी द्वारा आवंटन किए जाने वाले भूखण्डों को आय वर्ग के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में भी विभाजित किया गया है। आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे। सक्षम समिति द्वारा योजना की आरक्षित दर रुपये 16227 रुपए प्रतिवर्ग मीटर निर्धारित की गई है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रम्प का तीखा भाषण! दूसरे देशों की प्रवासन और जलवायु नीतियों की आलोचना की, महासभा में हडकंप
Claudia Cardinale Pass Away : इतालवी ड्रीमगर्ल क्लाउडिया कार्डिनल का निधन! 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 150 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम 
Paper Leak Incident in Uttarakhand: हम लाइब्रेरी में 15-15 घंटे पढ़ रहे हैं और ये ... , प्रियंका की उत्तराखंड में पेपर लीक पर तीखी प्रतिक्रिया
Floods Wreak Havoc in Maharashtra: महाराष्ट्र के तीस जिलों में बाढ़ से तबाही! सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए 2215 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की
Afghan boy incident: 13 साल का लड़का 2 घंटे तक प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपा रहा, फिर जो हुआ; वो आपके होश उड़ा देगा!

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups