Major Plane Accident: अहमदाबाद के मेघानी में बड़ा विमान हादसा! एअर इंडिया का प्लेन क्रैश! एयर एम्बुलेंस घटना स्थल पर दाखिल

Thu, Jun 12 , 2025, 03:01 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

अहमदाबाद:  गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा (major plane accident) हो गया. यात्रियों को लेकर लन्दन ले जा रहा एअर इंडिया (Air India plane) का एक विमान क्रैश हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में सिर्फ धुआं ही दिखाई दे रहा है. धुएं को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि विमान में बड़ा हादसा हुआ होगा. हालांकि, क्या अभी तक कोई जनहानि हुई है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest: Air India spokesperson <a href="https://t.co/kNVtXYjLJH">pic.twitter.com/kNVtXYjLJH</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1933087090432254249?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी
यह विमान अहमदाबाद के मेघामी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान दुर्घटना का सही कारण क्या है? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल इस इलाके में सिर्फ धुआं ही दिखाई दे रहा है. इसलिए यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई होगी.

यह विमान १३३ यात्रियों को ले जा रहा था. यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि विमान 150 से 200 के बीच यात्री सवार थे.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups