Ramdevra Netra Kumbh: राजस्थान में रामदेव मेले में लगेगा 33 दिवसीय नेत्र कुंभ!

Wed, Jun 11 , 2025, 09:58 PM

Source : Uni India

जयपुर। दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (Saksham) द्वारा इस बार नेत्र कुंभ का आयोजन प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के अवसर पर आगामी एक अगस्त से दो सितंबर तक जैसलमेर जिले के रामदेवरा में किया जायेगा।

सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश अध्यक्ष डा क्षमाशील गुप्त (Dr. Kshamasheel Gupta) ने बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री चंद्रशेखर ने बताया कि बाबा रामदेव मेले में इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और इसी के मद्देनजर इस अवसर पर को निमित्त मानकर स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से नि:शुल्क आंखों की जांच, दवा वितरण एवं सभी प्रकार के आंखों के ऑपरेशन का आयोजन लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 रामदेवरा के रुप में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह 33 दिवसीय नेत्र जांच एवं उपचार शिविर (Netra Kumbh) सक्षम संस्था, राजस्थान सरकार एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए लगभग छह एकड़ में सात जर्मन हैंगर बनाये जायेंगे। इसमें 50 ओपीडी, चश्माघर, रिशेप्शन हॉल, चिकित्सक एवं स्टाफ आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस मेगा शिविर में प्रतिदिन चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आंखों की जांच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर देने की व्यवस्था रहेगी। इस शिविर में 1़ 25 लाख लोगों के आंखों की जांच एवं दवा वितरण तथा करीब एक लाख लोगों को हाथों हाथ आधा घंटे में नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को मोतिया बिन्द तथा अन्य ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए उनके निवास स्थान के नजदीक सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिदिन 20 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि रामदेव मेले में श्रद्धालुओं को नेत्रदान के बारे में जागरुक कर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवाने , सामान्य एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा, रक्त जांच, डायबिटिज जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी जन जागृति की भी समुचित व्यवस्था रहेगी।

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि परमाणु परीक्षण के कारण विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके जैसलमेर जिले के पोकरण कस्बे से 12 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित विख्यात नगर रामदेवरा, जो रुणीचा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं जहां 673 वर्ष पहले इस पवित्र भूमि पर अवतरित बाबा रामदेव ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को मिटाने का काम किया और जो सामाजिक एकता एवं समरसता का प्रतीक बन गये। इसलिए आज भी उनका प्रेरणादायक जीवन प्रासंगिक बना हुआ है। बाबा रामदेव ने 33 वर्ष की अल्पायु में ही अनेक चमत्कार और समाज सुधार के कार्य कर रामदेवरा स्थित राम सरोवर तालाब के किनारे भाद्रपद शुक्ल एकादशी विक्रम संवत् 1442 में जीवित समाधि ली थी।

उन्होंने बताया कि नेत्र कुंभ का आयोजन की शुरुआत वर्ष 2019 में प्रयागराज अर्द्ध कुंभ के अवसर पर की थी जहां दो लाख श्रद्धालुओं की आंखों की जांच की और एक लाख 55 हजार से अधिक लोगों को नि:शुल्क दवा-चश्मा वितरण किए गए वहीं शिविर के बाद 23 हजार से अधिक लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए गए। इसके बाद वर्ष 2021 में हरिद्वार कुंभ के अवसर पर दूसरा नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें वैश्विक कोराना महामारी के बावजूद 48 हजार श्रद्धालुओं के आंखों की जांच एवं 38 हजार लोगों को दवा और चश्माें का वितरण किया गया। इसके बाद तीसरा नेत्र कुंभ इस वर्ष के शुरुआती जनवरी-फरवरी में प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर किया गया जिसमें दो लाख 37 हजार 964 श्रद्धालुओं के आंखों की जांच की गई और एक 63 हजार 652 लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरण के साथ 17 हजार 69 लोगों की नेत्र कुंभ के बाद विभिन्न प्रकार के रोग संंबंधित आंखों की शल्य चिकित्सा की गई।

श्री चंद्रशेखर ने देश में 50 करोड़ लोगों को केवल चश्में की ही आवश्यकता बताते हुए कहा कि वास्तव में जागरुकता के अभाव में बड़ी संख्या में लोग आंख की रोशनी खो रहे है। अंधत्व के ऐसे कुछ प्रकार है जिसे उचित नेत्र चिकित्सा द्वारा दूर किया जा सकता है लेकिन समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाता। देश में एक करोड़ 25 लाख लोग अल्प दृष्टि वाले हैं उनमें लगभग 15 लाख लोग कॉर्निया की खराबी एवं अनुपलब्धता के कारण अंधत्व से पीड़ित है। उन्होंने देश में नेत्रदान के प्रति जागरुकता फैलाने की जरुरत बताते हुए कहा कि यदि इसके प्रति जागरुकता बढे तो भारत कॉर्निया अंधत्व से पूरी तरह मुक्त हो सकता है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups