अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी: मोदी

Thu, May 22 , 2025, 03:34 PM

Source : Uni India

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को भारत का रुद्र रुप एवं नया स्वरुप बताते हुए कहा है कि हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिलाया हैं और जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया हैं एवं अपने प्रण पर खरे उतरे हैं तथा अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके के बारे में ही होगी। मोदी गुरुवार को यहां पलाना में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने दो टूक साफ कर दिया है कि हर आतंकवादी हमले (terrorist attack) की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, यह कीमत पाकिस्तान की सेना एवं अर्थव्यवस्था चुकायेगी। 

 उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। अब भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। यह भारत का संकल्प हैं कि दुनिया की कोई ताकत इस संकल्प से नहीं डिगा सकती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरुरी है। यह तभी संभव होगा जब भारत का कोना कोना मजबूत होगा। आज का यह कार्यक्रम भारत के तेज विकास का उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था, पहलगाम में गोलिया चली थी उन गोलियों में 140 देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिसतना को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतकवाद के नौ सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। दुनिया ने यह देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता हैं तो नतीजा क्या होता हैं। यह संयोग ही है कि पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी तब मेरी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी। वीर भूमि का ही यह सब है ऐसा संयोग बन जाता है। अब आपॅरेशन सिंदूर हुआ उसके बाद पहली जनसभा वीर भूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुरु में कहा था “सौंगंध इस मिट्टी की, मै देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं झूकने दूंगा, आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हू कि देश के कोने कोने में तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है। जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया हैं। उन्होंने कहा कि जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज उस कतरे कतरे का हिसाब चुकाया हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह शोध प्रतिशोध का खेल नहीं है यह न्याय का नया स्वरुप हैं, यह आपॅरेशन सिंदूर हैं। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समस्त भारत का रुद्र रुप हैं, यह भारत का नया स्वरुप हैं।

उन्होंने कहा कि पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार हैं। आतंक का फन कुचलने की यह ही रीति हैं। यही ही बात है, नया भारत हैं। भारत माता की जय। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला भारत पर आतंकवादी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब मिलेगा। दिन और समय हमारी सेनाए तय करेंगी। और शर्ते भी हमारी होगी। दूसरा एटम गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं हैं। तीसरा आतंकवाद के आकाओं एवं आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग अलग नहीं देखा जायेगा ओर उन्हें एक ही मानेंगे। श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का यह खेल अब नहीं चलेगा। पूरी दुनियां में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत का प्रतिनिधमंडल विश्वभर में पहुंच रहा है जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हैं। पाकिस्तान को उसका असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई जीत नहीं सकता हैं। जब भी लड़ाई होती हैं बार बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती हैं। पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया हैं।

आजादी के पिछले कई दशकों से यही चला आ रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता था और निर्दोष लोगों की हत्या करता था लेकिन वह एक बात भूल गया कि मोदी यहां सीना तानकर खड़ा हैं, मोदी का दिमाग ठंडा रहता हैं लेकिन लहू गर्म रहता हैं अब तो मोदी की नसों में गर्म लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। भारत ने दो टूक साफ कर दिया है कि हर आतंकवादी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना एवं अर्थव्यवस्था चुकायेगी। उन्होंने कहा कि आज वह बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरे, पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया पाया वहीं यहां कुछ दूर सीमा पार पाकिस्तान का एयरबेस है, पता नहीं कब खुलेगा और आसीयू में पड़ा हैं। भारतीय सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस नहस कर दिया हैं।

 मोदी ने कहा कि वह करणी मां का आर्शीवाद लेकर आये हैं और विकसित भारत बनाने का संकल्प और मजबूत हो रहा है। आज 26 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा काम चल रहा हैं। देश की सड़के और हवाई अड्डे आधुनिक हो रहे हैं, रेलवे स्टेशन आधुनिक हो रहे हैं और पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कामों पर देश पहले जो पैसा खर्च करता था आज उसका छह गुना ज्यादा पैसा खर्च किया जा रहा हैं। भारत में हो रहे विकास कार्या को देखकर दुनिया भी हैरान हैं, देश में इतना चारों तरफ विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है वन्दे भारत, नमो भारत ट्रेनें आदि देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती है और अभी देश में 70 मार्गों पर वन्दे भारत ट्रेनें चल रही है और दूर सुदूर इलाकों तक आधुनिक ट्रेन पहुंच रही हैं। 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा के नये रेल ट्रेक बिछाये गये है और अब ब्रोडगेज लाइनों पर मानव रहित क्रोसिंग तो इतिहास बन चुकी हैं। मालगाडियों के लिए विशेष पटरिया एवं डेडिकेटेड फेट कोरिडोर का तेजी से काम चल रहा है।

मोदी ने कहा कि एक साथ देश में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इन आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन नाम दिया गया है और आज सौ से अधिक ये रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। इनका पहले क्या हाल था और अब कैसे इनकी तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि विकास भी विरासत भी, इन अमृत रेलवे स्टेश्नों पर इसका नजारा साफ साफ दिखाई देता हैं जो स्थानीय कला एवं संस्कृति का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर राजस्थान की महान राजस्थानी कला का दर्शन होंगे। इसी तरह देश के अन्य ऐसे कई स्टेशनों पर कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के जो काम हो रहे है उसका राजस्थान को भी लाभ मिल रहा है। साल में राजस्थान में करीब 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए है। रेलवे विकास के लिए दस हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है जो पिछले दस साल से 15 गुना अधिक है। इन सारे प्रयासों से लक्ष्य है कि शहर और गांव तेजी से उन्नती की ओर बढ़ सके। राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है और अलग अलग सेक्टर में भजनलाल सरकार नई नीतियां लागू की गई है जिसका बीकानेर को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रिफाइनरी का काम भी अंतिम चरण में हैं और राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योग का प्रमुख हब बनेगा। अमृतसर जामनगर छह लेन का कोरिडोर बन रहा है जो गंगानगर, हनुमानगढ, बीकानेर, जोधपुर बाड़मेर, और जालोर से होकर गुजर रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम भी राजस्थान में लगभग पूरा हो गया हैं। पीएम मुफ्त बिजली योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है और राजस्थान के 40 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके है और इससे लोगों का बिजली का बिल जीरों हुआ हैं वहीं लोगों को कमाई का रास्ता भी मिला है। बिजली उत्पादन औद्योगिक विकास को नई गति दे रहा है। मोदी ने कहा कि हम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर रहे है और नदियों को भी जोड़ रहे है। पार्वती- कालीसिंध -चंबल लिंक परियोजना से राज्य के कई जिलों को फायदा होगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups