नारायणपुर। माओवादियों से बस्तर को मुक्त कराने के लिए जारी अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है बस्तर की तस्वीर (picture of Bastar) भी बदल रही है। पहले जहां आए दिन माओवादी हिंसा (Maoist violence) की खबरें सुर्खियों में रहती थी और लोग विशेषकर अंदरूनी क्षेत्रों में भयभीत होकर रहते थे वहां अब शांति का शोर सुनाई देने लगा है। माओवादियों के प्रभाव क्षेत्र सिमटने से अंदरूनी क्षेत्र भी सड़क यात्री परिवहन सेवा (road passenger transport service) से जुड़ने लगे हैं। इसकी शुरूआत भले ही धीमी है पर इस दिशा में पहल तेज हो गई है। गत रविवार को जिला मुख्यालय नारायणपुर से अबूझमाड़ के कुतुल के लिए बस सेवा शुरू हुई।
अभी तक इस क्षेत्र में नारायणपुर से केवल ओरछा तक ही बस सेवा संचालित थी। कुतुल कथित रूप से कभी माओवादियों का गढ़ माना जाता था के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। जिला, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू हुई, इस बस सेवा का लाभ कुतुल, पदमकोट, बेडमाकोटी, नेलांगुर, मोहंदी, कच्चापाल एवं आसपास क्षेत्र को मिलेगा।
नारायणपुर से कुतुल की दूरी 55 किलोमीटर है। दो घंटे में सफर पूरा होगा। कुतुल से नारायणपुर आने के लिए पहले केवल बाजार के दिन इक्का दुक्का टैक्सी मेटाडोर ही सहारा थे। अधिकांश समय लोगों को पैदल ही आना-जाना पड़ता था। इस प्ररेशानी से अब मुक्ति मिल गई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक व मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि नेशनल हाइवे 130डी के निर्माण को प्राथमिकता दी गई, जिससे नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाली ग्राम पंचायत कुतुल तक पक्की सड़क बनाकर बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। सुरक्षा बलों पर ग्रामीणों का विश्वास बढ़ रहा है वहीं अब विकास पर फोकस किया जा रहा है जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस कैंप का विस्तार किया गया, जिसके बाद अब विकास की प्राथमिक बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 21 , 2025, 02:42 PM