Holy Amarnath cave yatra: दक्षिणी हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए मंगलवार को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पवित्र अमरनाथ यात्रा (Holy Amarnath cave yatra) इस वर्ष तीन जुलाई से प्रारंभ होगी और नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन (Shravan Purnima Raksha Bandhan) के दिन संपन्न होगी। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण यह काम आज से शुरू हुआ। पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के बैंकों की 533 शाखाओं के जरिए की जा सकेगी। तेरह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के लिए पंजीकरण उपलब्ध नही है।
उन्होंने बताया कि सुबह 10.00 बजे बैंकों के खुलने के समय से पंजीकरण की प्रक्रिया आंरभ हो गई थी जिसके लिए ‘बम बम भोले’ का जयघोष करते हुए श्रद्धालु बैंकों में तड़के से ही जुटने लगे थे। यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के चार बैंको की 533 शाखाओं मे शुरू होगी। श्रद्धालु पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखाओ, जम्मू कश्मीर बैंक की 91 शाखाओ, यस बैंक की 34 शाखाओं और स्टेट बैंक आफ इंडिया की 99 शाखाओं से यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण 150 रूपए के शुल्क के साथ बायोमेट्रिक तरीके से कराया जा सकेगा और इसके लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र जरुरी होगा। इस बीच अमरनाथ श्राइन बाेर्ड ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बैंको, अस्पतालों , स्वास्थ्य केन्द्रों और डाक्टरों की टीमों के बारे मे अपनी वेबसाइट पर पूरी सूचना उपल्बध करायी है। बोर्ड ने परिजनों अथवा एकसाथ समूह में यात्रा करने वाले लाेगों के लिए सामूहिक पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 15 , 2025, 02:25 PM