Dr. Bhimrao Ambedkars birth anniversary: महू-नयी दिल्ली के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी

Mon, Apr 14 , 2025, 12:08 PM

Source : Uni India

भोपाल।  डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar's birth anniversary) के अवसर पर मध्यप्रदेश को एक और एक्सप्रेस ट्रेन (express train) की सौगात मिली है, जो डॉ अंबेडकर की जन्मस्थली राज्य के महू से नयी दिल्ली के बीच चलेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कल इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस संबंध में डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट किया, 'मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस रेल सेवा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

जी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बहन सावित्री ठाकुर जी, इंदौर सांसद श्री शंकर ललवानी जी और राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार जी के साथ नई ट्रेन सेवा का हरी झंडी (वर्चुअली) दिखाकर शुभारंभ किया। एक्सप्रेस क्रमांक 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर के रास्ते डॉ अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी।

 एक्सप्रेस क्रमांक 20155 प्रतिदिन डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।' उन्होंने कहा कि यात्रियों को अधिक सुविधा और ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से रेल मंत्रालय निरंतर कार्यरत है और मध्यप्रदेश सरकार राज्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups