युवाओं के हित में लिए गए बड़े फैसलों का दशक- पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Sat, Apr 12 , 2025, 08:08 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

उदयपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने पिछले दशक को युवाओं के हित में लिए गए बड़े फैसलों का दशक बताते हुए कहा है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत के नवनिर्माण के साक्षी ही नहीं बल्कि उसमें अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने युवाओं की इस पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहा है। यह वह पीढ़ी है, जिसकी आंखों में महज सपने नहीं बल्कि एक सशक्त और विकसित भारत का दृढ़संकल्प है।

शेखावत ने शुक्रवार को पंडित जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (Pandit Janardan Rai Nagar Rajasthan University) (डिम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए यह बात कही। इस मौके शेखावत को यूनिवर्सिटी द्वारा मानद ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में 90 विद्यार्थियों को पी.एचडी की उपाधि और 90 को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि भारत आज उस कालखंड से गुजर रहा है, जो युगों-युगों में एक बार आता है। आज भारत दुनिया का सबसे ज्यादा युवा देश है। इतने युवा तो भारत की अपनी आजादी की लड़ाई के समय भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि भारत ने बीते एक दशक में, खासतौर पर शिक्षा और युवाहित से जुड़े क्षेत्रों में जो मीलस्तंभ कायम किए हैं, वे ऐतिहासिक हैं, शानदार हैं। इस कालखंड में युवाओं की क्षमता के विकास और उनके भविष्य के लिए संभावनाओं के अनंत द्वार खुले हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में स्किल इंडिया मिशन के तहत जहां 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया वहीं 54 लाख से अधिक युवाओं की कौशल क्षमता को बढ़ाया गया। आज देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 780 के पार हो गई है। पिछले 10 वर्षों में 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज, 3000 आईटीआई और 390 विश्वविद्यालयों की स्थापना कर देश में उच्चतर शिक्षा का विस्तार ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचाने का काम किया गया है। बड़ी बात यह है कि हम इस दिशा में न रुके हैं और न थमें हैं।

उन्होंने कहा “दीक्षांत समारोह में शामिल होना मेरे लिए छात्र जीवन में फिर लौटने जैसा है। विश्वविद्यालय परिसर के अनुभव और सीख की मेरे जीवन और व्यक्तित्व निर्माण में एक बड़ी भूमिका रही है, इस लिहाज से भी यह मेरे लिए एक भावपूर्ण क्षण है। डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण को यशस्वी दीक्षा के रूप में पूरा करते हुए आज से छात्रों के जीवन का एक नया सफर शुरू हो रहा है। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ की प्रशंसा करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान की यशस्विता लंबे समय से रही है। इस यशस्विता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ का अहम योगदान रहा है।

शेखावत ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही हम विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे। हमारी ये मजबूती उस भारत की मजबूती है, जो प्रधानमंत्री जी के विलक्षण नेतृत्‍व में विकसित भारत की दिशा में एकजुटता के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। 140 करोड़ भारतीय आज आजादी के शताब्दी वर्ष तक अपने देश को वैश्विक फलक पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर कदम बढ़ा रहे हैं। यह एक बड़ा प्रण है, एक ऐतिहासिक संकल्प है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि आप युवाओं के सामर्थ्य से राष्ट्र निर्माण का यह अमृत संकल्प जरूर पूरा होगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups