नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Yojana) - आयुष्मान भारत के अंतर्गत गुरुवार को आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) वितरण की शुरुआत हो गई।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की उपस्थिति में चयनित लोगों को आयुष्मान खुराना कार्ड दिए गए। इस कार्ड से दिल्ली के 36 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को पांच लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। दिल्ली के निवासी देश भर में योजना के 30 हजार से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में से किसी में भी उठा सकते हैं।
इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 8.19 करोड लोगों को उपचार मिल चुका है। इसके लिए सरकार ने 1.26 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं।कार्यक्रम में दिल्ली ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।
इस अवसर पर केंद्रीय कंपनी मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवहन तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, दिल्ली के लोक निर्माण, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा जल मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली के उद्योग, खाद्य एवं आपूर्ति, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के गृह, विद्युत, शहरी विकास, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रविंदर सिंह तथा दिल्ली के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।
संसद सदस्य रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज कुमार तिवारी, योगेंद्र चंदोलिया , श्रीमती बांसुरी स्वराज तथा दिल्ली के विधानसभा के कई सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र भी उपस्थित थे। श्री नड्डा ने कहा कि एबी पीएम-जेएवाई दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, जिसके तहत वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 62 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य हमेशा से ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती दवाइयों को आम जनता तक पहुंचाने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा पोषण, योग, ध्यान आदि पर जोर दिया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए , योजना अवधि के दौरान पीएम -एबीएचआईएम के तहत 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना , 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं और नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉकों को मजबूत करने के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। ये लाभार्थी केंद्र शासित प्रदेश की आबादी के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिल्ली में इस योजना के लाभार्थी अब अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 10 , 2025, 08:14 PM