जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र (Nahargarh police station area) में तेज रफ्तार कार के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। शहर उपायुक्त (उत्तर) रश्मी डोगरा ने बताया कि शहर में सोमवार देर रात एसयूवी कार चालक ने करीब आधा किलोमीटर तेज रफ्तार से कार चलाते हुये आठ लोगों को चपेट में ले लिया (Accident in Jaipur)। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों एवं कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया।
हादसे में ममता कुंवर (50), एवं अवधेश पारीक (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल वीरेन्द्र सिंह (48) ने मंगलवार सुबह अस्प्ताल में उपचार के दौरान दम तोडा। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती है। उधर इस घटना से गुस्साएं बडी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर आज नाहरगढ थाना के बाहर प्रदर्शन किया तथा घरना दे दिया। अतिरिक्त उपायुक्त बजरंग सिंह सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर लाेगों से समझाईश कर रहे है। श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को ह्रदयविदारक बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य को करने करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। श्री गहलोत ने ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 08 , 2025, 11:48 AM