Wakf sanshodhan bil: संशोधन अधिनियम बिल पारित होने के मद्देनजर मुरादाबाद में ड्रोन की निगरानी में हुई जुम्मे की नमाज!

Fri, Apr 04 , 2025, 08:48 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

रादाबाद। मुलोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने के बाद शुक्रवार को मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। आज जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जुम्मे की नमाज शांति से सम्पन्न हुई। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की गई।

उप्र के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में वक्फ बिल के विरोध (opposition) को देखते हुए सभी जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया था। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, मुजफ्फरनगर, कानपुर, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी, आजमगढ़ जैसे जनपदों में हाई अलर्ट घोषित है। इसी वजह से आज जुमे की नमाज को लेकर मुरादाबाद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा। जिले के सभी सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

शांतिपूर्ण नमाज सम्पन्न होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि आज सुबह से सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ शहर और देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते रहे। एसएसपी ने आगे बताया कि मुरादाबाद महानगर में जामा मस्जिद चौराहा हमेशा जाम से घिरा रहता था और किसी भी विषय को लेकर यहां धरना प्रदर्शन किए जाते थे लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। अब यह जामा मस्जिद का चौराहा जाम मुक्त हो गया है और यहां अक्सर होने वाले धरने प्रदर्शन भी आपसी बातचीत के बाद बन्द हो गए हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह आदि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व नागरिक सुरक्षा के वार्डन मौजूद रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups