नयी दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि वक्फ विधेयक (Waqf Bill) मुस्लिम मतावलंबियों से संबंधित है और वक्फ में किसी दूसरे धर्म के लोगों को शामिल करने की बात पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक केवल इसलिये लाया गया है ताकि वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन पारदर्शी और नियम कायदे के अनुसार हो ओर उसका फायदा मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को मिले।
गृह मंत्री ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 (Waqf (Amendment) Bill, 2025) पर हो रही चर्चा में हस्तक्षेप करते हुये कहा कि चैरिटी कमिश्नर कानून के तहत किसी भी धर्म का व्यक्ति धर्मार्थ संस्थाओं के नियमन एवं निरीक्षण के लिये अधिकृत किया जा सकता है, उसी तरह वक्फ पर निगरानी के लिये बोर्ड में कलेक्टर और सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान किया गया है जो किसी धर्म में हस्तक्षेप जैसा नहीं कहा जा सकता। गृह मंत्री ने कहा, “ वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के किसी भी धर्म के किसी नागरिक को कोई आंच नहीं आयेगी।”
उन्होंने कांग्रेस और समूचे विपक्ष पर हमला करते हुये कहा, “ मोदी सरकार के बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है। मुसलमानों को डराकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। ” गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में जातिवाद और साम्प्रदायिकता की राजनीति को दफना दिया और उन्हें जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा, “ वर्ष 2013 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की ओर से वक्फ कानून में लाये गये संशोधन में यदि गंभीर खामियां न होती, तो इस विधेयक को लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उसी संशोधन की वजह से ही दिल्ली की लुटियन जोन की 123 अति महत्वपूर्ण संपत्तियों को वक्फ को हस्तांतरित कर दिया गया था।” उन्होंने कहा कि 2013 में पूरे देश में वक्फ की जमीन 18 लाख एकड़ थी, उसके बाद इसमें 21 लाख एकड़ की वृद्धि हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस संशोधन के बाद हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में गांव और मंदिरों और चर्चा की जमीन को वक्फ भूमि घोषित किया जाने लगा। यहां तक कि प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क को भी वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया गया। ”
उन्होंने कहा कि देश के कई गणमान्य चर्च इस वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। वक्फ की संपत्तियों का संचालन गरीब, अनाथ और विधवा मुस्लिमों के लिये किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वक्फ की लाखों करोड़ रुपये
की सम्पत्ति की आमदनी मात्र 126 करोड़ रुपये ही है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा जमाये बैठे चंद लोग उन्हें 100-100 साल की लीज पर होटलों और अन्य कामों के लिये औने-पौने दाम पर दूसरों को दे रहे हैं। शाह ने कहा कि वक्फ का मुतव्वली वक्फ संपत्ति का प्रबंधक होता है, अगर कोई वक्फ की संपत्ति के साथ बेइमानी कर रहा है तो उसे कानून के अनुसार सजा नहीं होनी चाहिये।
शाह ने कहा कि वक्फ कानून में वर्ष 2013 में किये संशोधन के अनुसार वक्फ के मामलों को किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती, लेकिन इस संशोधन विधेयक में ऐसे प्रावधान हैं कि कोई चाहे तो वक्फ के निर्णयों को अदालतों में चुनौती दी जा सकती है। यह विधेयक पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के प्रावधानों के अनुसार मुसलमान भी चैरिटेबल ट्रस्ट बना सकेंगे, वे इस ट्रस्ट के लिये पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और अनुच्छेद 370 हटाने के समय मुसलमानों को इसी तरह का डर दिखाया गया। अब फिर भ्रम फैलाकर मुस्लिमों को डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का स्पष्ट सिद्धांत है कि वह वोट बैंक के लिये कोई कानून नहीं लायेगी। कांग्रेस ने मुसलमानों को डरा-धमका कर शासन करने काम करती रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति की दान की संपत्ति होती है और दान केवल अपनी संपत्ति का दिया जा सकता है, कोई संपत्ति किसकी है यह तय करने का काम केवल कलेक्टर ही करता है जो जिले का राजस्व अधिकारी होता है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Apr 03 , 2025, 07:30 AM