power cuts: बिजली कटौती को लेकर झूठी सूचनाएं प्रसारित कर रही हैं आतिशीः सूद!

Tue, Apr 01 , 2025, 10:12 PM

Source : Uni India

नयी दिल्ली। दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी बिजली कटौती (Atishi power cuts) को लेकर फर्जी सूचनाएं प्रसारित कर राष्ट्रीय राजधानी की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रही हैं। सूद ने विधानसभा में विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा,“दिल्ली की शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए श्रीमती आतिशी ने फर्जी एक्स अकाउंट के माध्यम से बिजली कटौती की सूचनाएं प्रसारित करवा रही हैं। 

वह जनता को बरगला कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का प्रयास है।” उन्होंने कहा कि फर्जी डाटा और गलत आख्यान का सहारा लेकर विपक्ष के नेता आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के फर्जी अकाउंट का सहारा लेकर जिनमें कुछ अकाउंट धारक के मात्र चार-पांच अनुयायी हैं। ऐसे अकाउंट को श्री केजरीवाल और श्रीमती आतिशी पोस्ट कर रही हैं और कह रही हैं कि दिल्ली में बिजली पहले नहीं जाती थी, अब घंटों जा रही है।

ऊर्जी मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में एक साल के दौरान एक घंटे से ज्यादा समय तक 21597 बार बिजली गुल हुयी थी। उन्होंने बताया कि श्रीमती आतिशी आज सुबह से कई वीडियो डाल चुकी हैं कि उनके घर की भी कई बार बिजली जा चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि यदि उनके शासनकाल में बिजली नहीं जाती थी, तो शीश महल में 200 किलोवॉट का जेनरेटर क्यों लगाया गया। श्रीमती आतिशी के मकान नंबर एबी-17 में एक बड़ा डीजी सेट क्यों लगाया गया था। अगर 24 घंटे निर्वाध बिजली देने में वो लोग सफल थे, तो ऐसा क्यों किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के घर में डीजी सेट और जेनरेटर दोनों लगे हुए थे। साथ ही कुछ मंत्रियों के घर में भी डीजी सेट और जेनरेटर दोनों लगे हुए थे।

श्री सूद ने जब बोल रहे थे, तो विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सदन में उपस्थित नहीं थे। आप विधायकों ने वाहन वायु प्रदूषण रोकथाम को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया था। श्री सूद ने कहा,“किसी भी बिजली के सिस्टम में सुधार करने के लिए कुछ वक्त लग जाता है। हमने भी आने वाली गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मरों का तेल बदलने के लिए, नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए, तारों के ज्वाइंट को ठीक करने के लिए, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली की कटौती कर रहे हैं। वे लोग इसलिए शोर मचा रहे हैं कि सरकार विपक्ष के दबाव में आकर बिजली में हो रही सुधार और कटौती को रोके। और इसलिए गर्मी की जो तैयारियां करनी हैं वह हम नहीं कर पाएं।” ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली यह सरकार सारे आरोप अपने ऊपर झेलेगी। तमाम दुषप्रचारों को झेलेगी। ये उनसे लड़ेगी ये 40 दिन पुरानी यह सरकार दोषारोपण नहीं करके दिल्ली की जनता को आने वाली गर्मियों में निर्वाध रूप से बिजली देगी। 

उन्होंने कहा,“हम झूठ फैलाकर, फर्जी एक्स अकाउंट के माध्यम से, फर्जी आंकड़ों के माध्यम से और झूठे प्रचार के माध्यम से जनता को डराकर, दंगे कराने की किसी भी प्रयास की निंदा करते हैं। हम इसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे और भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा के अंतगर्त कार्रवाई भी करेंगे। कितना भी बड़ा नेता हो, पूर्व मुख्यमंत्री हो, पूर्व मंत्री हो, जो कानून को हाथ में लेगा, बीएनएस की धारा के तहत उस पर कार्रवाई करने के तरीकों को ढूंढ़ा जाएगा।” उन्होंने कहा,“मैं दिल्ली की जनता को जिम्मेदारी के साथ बताना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में दो लाख 72 हजार 137 बार हर साल बिजली बंद की गई। इस आंकड़ों के आधार पर औसतन प्रतिदिन 75 बार बिजली कट की गई है।”

उन्होंने कहा,“नेता विपक्ष ने कल दिल्ली में दुषप्रचार फैलाने के लिए एक ट्वीट किया कि मेरे घर में बत्ती चली गई है। श्रीमती आतिशी ने सदन में एक अतारांकित प्रश्न पूछा था, जिसका जवाब हमने उन्हें 24 मार्च को दिया था। उन्होंने पूछा था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार बनने के बाद 9 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक कितनी बार बिजली गई। हमने उनको लिखित में जवाब दिया कि 2092 बार बिजली गई। हमने उनको यह भी लिखकर बताया था कि इसी काल खंड में उनके समय में बिजली 3881 बार बिजली गई थी। वह इस सत्य को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन से भाग गया और सिर्फ खाली कुर्सियां ही रह गई।” उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि पिछले 6 महीने में 11 मई 2024 को 57 मिनट 48 सेकंड बिजली गई थी। 3 मई 2024 को 29 मिनट 56 सेकंड, 30 मई 2024 को 29 मिनट 50 सेकंड, 18 जून 2024 को 23 मिनट 51 सेकंड, 19 जुलाई 2024 को 22 मिनट 20 सेकंड बिजली गई। उन्होंने कहा,“श्रीमती आतिशी को राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए। दिल्ली की जनता को हम सबको मिलकर निर्बाध बिजली देनी हैं। हम सबको इसके लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे।”

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups